सरफराज खान ने अभिषेक शर्मा की लगातार 6 गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाया, 15 गेंदों में अर्धशतक ठोक तोड़ा रिकॉर्ड

Sarfaraz Khan vs Abhishek Sharma: सरफराज खान ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया है. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में हाफसेंचुरी लगा दी. सरफराज खान की इस पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने पंजाब के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा की सबसे ज्यादा धुनाई की. वो अभिषेक शर्मा जो दूसरे गेंदबाजों को जमकर पीटते हैं इस बार सरफराज ने उन्हीं को आड़े हाथों ले लिया. सरफराज ने अभिषेक के एक ओवर में 30 रन ठोक दिए.

सरफराज vs अभिषेक

सरफराज खान जैसे ही क्रीज पर आए, उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. हरप्रीत बराड़ की 5 गेंदों पर उन्होंने 19 रन ठोक दिए. इसके बाद अभिषेक शर्मा उनके सामने आए और इस खिलाड़ी ने उनकी 6 की 6 गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया. उन्होंने अभिषेक के ओवर में 3 छक्के और 3 चौके लगाए. इस तरह उन्होंने ओवर में तीस रन बटोर लिए. सरफराज ने महज 15 गेंदों में अपनी हाफसेंचुरी पूरी की जो कि विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है.