सचिन तेंदुलकर के बाद इस दिग्गज का वानखेड़े स्टेडियम में लगेगा स्टैच्यू, हो गया बड़ा ऐलान

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने साल 2023 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का स्टैच्यू लगाया गया था. इस स्टैच्यू सचिन तेंदुलकर को शॉट खेलने की मुद्रा में दिखाया गया है और यह सचिन तेंदुलकर स्टैंड के करीब लगा है. वहीं, अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेड़े स्टेडियम में एक और दिग्गज खिलाड़ी का स्टैच्यू लगाने का फैसला लिया है. ये दिग्गज टीम इंडिया का कप्तान और चीफ सेलेक्टर भी रहा है.

वानखेड़े स्टेडियम में लगेगा इस दिग्गज स्टैच्यू

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर का स्टैच्यू वानखेड़े स्टेडियम में स्थापित करने का ऐलान किया है. यह फैसला एमसीए की एपेक्स काउंसिल की बैठक में लिया गया, जो शहर के क्रिकेट इतिहास को सम्मानित करने का एक बड़ा कदम है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने एक बयान में कहा, वानखेड़े में दिलीप वेंगसरकर की प्रतिमा स्थापित करना मुंबई के महानतम क्रिकेट आइकनों में से एक को श्रद्धांजलि है.’

दिलीप वेंगसरकर मुंबई क्रिकेट के एक प्रमुख स्तंभ रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 116 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 6,868 रन बनाए और औसत भी 42 का रहा. वहीं, 129 वनडे मैचों में उन्होंने 3,508 रन जोड़े. वे 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी थे, जिसने देश में क्रिकेट की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. दिलीप वेंगसरकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 18 शतक भी जड़े. इसके अलावा वह भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर भी रहे.

एपेक्स काउंसिल में लिए गए कई बड़े फैसला

एपेक्स काउंसिल की बैठक में और भी कई बड़े फैसले लिए गए. जमीनी स्तर पर क्रिकेट को और बढ़ावा देने के लिए, मैदानी क्लबों के लिए प्रोत्साहन सब्सिडी बढ़ाकर 10,000 रुपए प्रति मैच कर दी गई है. इसके अलावा, एमसीए क्लबों को खेल की परिस्थितियों को बेहतर बनाने और सहयोग देने के लिए आवश्यक मैदानी उपकरण भी उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा एसोसिएशन ने ऐलान किया कि वह राज्य के किसानों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपए दान करेगा.