श्रीलंका की करारी हार, जिम्बाब्वे के सामने 95 रन पर ही ढेर, T20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा उलटफेर

फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होना है और ये अब ज्यादा दूर नहीं है. सभी टीम अलग-अलग स्तर पर इस वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी हैं. इसी तैयारी के लिए पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच एक ट्राई सीरीज भी खेली जा रही है, जहां पूर्व टी20 वर्ल्ड चैंपियन और टूर्नामेंट की को-होस्ट श्रीलंका को करारा रिएलिटी चेक मिला है. रावलपिंडी में खेली जा रही इस सीरीज के अपने पहले ही मैच में श्रीलंका को जिम्बाब्वे के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. जिम्बाब्वे के सामने श्रीलंकाई टीम सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई और 67 रन के बड़े अंतर से मुकाबला हार गई.

कप्तान रजा की जोरदार पारी

गुरुवार 20 नवंबर को इस ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका और जिम्बाब्वे आमने-सामने थे. पहले मैच में जिम्बाब्वे ने मेजबान पाकिस्तान को टक्कर दी थी और उसे आसानी से जीतने नहीं दिया था. मगर दूसरे मैच में तो उसने श्रीलंका को जीत के करीब भी नहीं आने दिया और कप्तान सिकंदर रजा के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से आसान जीत दर्ज की. पिछले मैच की तरह जिम्बाब्वे ने इस बार भी पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए.

जिम्बाब्वे ने 40 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन युवा ओपनर ब्रायन बैनेट (49) और कप्तान रजा (47) ने 61 रन की अहम साझेदारी की. दोनों अर्धशतक तो नहीं बना सके लेकिन उन्होंने टीम के लिए अच्छी बुनियाद तैयार की. इसके बाद लोअर ऑर्डर के अन्य बल्लेबाजों ने छोटे-छोटे लेकिन अहम योगदान से टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. श्रीलंका के लिए एक बार फिर वानिंदु हसरंगा सबसे सफल रहे और 3 विकेट ले गए. वहीं अपना डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज इशान मलिंगा ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए.

इवान्स की घातक बॉलिंग के आगे श्रीलंका पस्त

मगर श्रीलंकाई टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पारी की 5वी गेंद से ही उसका रन चेज पटरी से उतरने लगा. शुरुआती 2 ओवर में ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए थे. जिम्बाब्वे की गेंदबाजी इतनी सधी हुई रही कि पावरप्ले में उसका स्कोर सिर्फ 25 रन रहा. फिर सातवें ओवर से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और ये फिर जारी रहा. श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शानका (34) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरी ओर से साथ नहीं मिला और पारी की आखिरी गेंद पर 10वा विकेट गिरने के साथ ही पूरी टीम सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई. जिम्बाब्वे के लिए पेसर ब्रैड इवान्स ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन दिए और 3 विकेट लिए जबकि कप्तान रजा ने 23 रन देकर 1 विकेट लिया.