शे होप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छक्के से पूरा किया शतक, वेस्टइंडीज के लिए किया बड़ा काम, धोनी ने दी थी बड़ी सलाह

Shai Hope Century: शे होप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपना शतक छक्के से पूरा किया होप ने 66 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. होप के शतक की सबसे खास बात ये रही कि उसकी स्क्रिप्ट उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए मुश्किल हालातों में लिखी. ये उनके वनडे करियर का 19वां शतक है.