शुभमन गिल को लगा इंजेक्शन, मुंबई के इस डॉक्टर से भी करवाई जांच, नहीं खेल पाएंगे ये 2 सीरीज!

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की मैदान पर वापसी में उम्मीद से ज्यादा वक्त लग सकता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन की चोट के कारण गिल सीरीज से बाहर हो गए थे. जहां खुद गिल और टीम इंडिया उनके गुवाहाटी टेस्ट में खेलने की उम्मीद कर रही थी, वहीं अब वनडे सीरीज से भी उनका बाहर होना लगभग तय है, जबकि टी20 सीरीज में वापसी भी मुश्किल ही नजर आ रही है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, गिल की चोट सिर्फ गर्दन तक सीमित नहीं है और वो मुंबई के एक मशहूर डॉक्टर से जांच करवा रहे हैं, जहां उन्हें फिलहाल एक इंजेक्शन लगाया गया है.

मुंबई के डॉक्टर से करवाई जांच

कोलकाता टेस्ट के बाद शुभमन गिल चोट के बावजूद गुवाहाटी गए थे लेकिन मैच से एक दिन पहले ही उन्हें सीरीज से बाहर घोषित कर दिया गया. इसके साथ ही वो तुरंत ही टीम से अलग होकर सीधे मुंबई आ गए थे. अब पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय कप्तान इस वक्त मुंबई में हैं, जहां उन्होंने जाने-माने रीढ़ की चोट के विशेषज्ञ (स्पाइनल इंजरी स्पेशलिस्ट) डॉक्टर अभय नेने से जांच करवाई.

बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गिल की चोट सिर्फ गर्दन तक सीमित नहीं है और यही कारण है कि स्थिति की गंभीरता को जांचने के लिए डॉक्टर नेने से संपर्क किया गया. रिपोर्ट में बताया गया है कि शुभमन गिल के कई टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसमें MRI भी शामिल है. इन टेस्ट का मकसद ये जानना है कि क्या गिल की चोट सिर्फ मांसपेशियों से जुड़ी है या उससे ज्यादा है. अगर ऐसा होता है तो उन्हें ज्यादा आराम करना पड़ सकता है.

गिल को दिया गया इंजेक्शन

इतना ही नहीं, बीसीसीआई सूत्रों ने ये भी बताया है कि गिल को फिलहाल इंजेक्शन भी दिया गया है, ताकि उनका दर्द कुछ कम हो सके. जहां तक टेस्ट रिपोर्ट का सवाल है तो इन्हें सीधे सेलेक्शन कमेटी के प्रमुख अजीत अगरकर को भेजा जा रहा है. अगरकर समेत पूरी सेलेक्शन कमेटी इस वक्त दूसरे टेस्ट मैच के लिए गुवाहाटी में ही है, जहां वो रविवार 23 नवंबर को दूसरे दिन के खेल के बाद वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन करेंगे. सेलेक्टर्स को उम्मीद है कि गिल 9 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे.