IND VS AUS: भारतीय क्रिकेट टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलती नजर आएगी. इस सीरीज में विराट और रोहित का जलवा भी देखने को मिलेगा. इस बीच बीसीसीआई ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वनडे कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली से मिलते नजर आ रहे हैं और दोनों दिग्गजों का रिएक्शन भी देखने लायक है. बीसीसीआई के इस वीडियो की शुरुआत ही गिल और रोहित की मुलाकात से होती है. गिल पीछे से रोहित के पास जाते हैं और उन्हें देखते ही हिटमैन गिल को गले लगा लेते हैं.
विराट को सलाम करते हैं रोहित
वीडियो में आगे रोहित शर्मा बस में बैठे विराट कोहली को सलाम करते हैं और वो भी उन्हें मुस्कुराते हुए हैलो करते हैं. इसके बाद होती है विराट और गिल की मुलाकात. गिल जैसे ही बस में आते हैं वो सबसे आगे बैठे विराट से मिलते हैं. विराट उनसे हाथ मिलाकर मुस्कुराकर कुछ कहते हैं और फिर शाबाशी देते हैं. बता दें शुभमन गिल के कप्तान बनने से रोहित और विराट दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे. फैंस की सोच से ये बिल्कुल उलट नजर आ रहा है.
गिल को बनाया गया वनडे कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा को उम्मीद थी कि 2027 वर्ल्ड कप में भी वो ही टीम को लीड करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने नए वनडे कप्तान का ऐलान कर दिया. शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे कप्तान भी बना दिया गया. साथ ही अगरकर ने भी कहा कि रोहित और विराट का वर्ल्ड कप 2027 खेलना तय नहीं है. बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज रोहित और विराट की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज हो सकती है हालांकि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस खबर को गलत बताया है.
𝙀𝙣 𝙧𝙤𝙪𝙩𝙚 𝘿𝙤𝙬𝙣 𝙐𝙣𝙙𝙚𝙧
Of familiar faces and special reunions as #TeamIndia depart for the Australia challenge
#AUSvIND pic.twitter.com/ElV3OtV3Lj
— BCCI (@BCCI) October 15, 2025
गौतम गंभीर साथ नहीं गए ऑस्ट्रेलिया
बता दें टीम इंडिया के हेड कोच विराट-रोहित, गिल और दूसरे खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं. रिपोर्ट्स हैं कि सपोर्ट स्टाफ अलग विमान से ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा. गंभीर के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा लिटमस टेस्ट की तरह है, देखना ये है कि टीम जीत हासिल करती है या उसे नाकामी मिलती है.