पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 का फाइनल टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे के लिए यादगार बन गया. इस फाइनल में शिवम दुबे ने वो काम करके दिखाया, जो उन्हें अपने इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक करियर में कभी भी करने का मौका नहीं मिला था. फाइनल में कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर उन्हें ऐसी जिम्मेदारी सौंपी, जो उन्होंने कभी नहीं निभाई थी और जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. शिवम दुबे ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ पारी का पहला ओवर किया, जो उनके करियर में पहली ही बार था.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार 28 सितंबर को इस फाइनल से ठीक पहले टीम इंडिया को अपने स्टार ऑराउंडर हार्दिक पंड्या की चोट के कारण बड़ा झटका लगा था. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मैच में चोटिल हुए हार्दिक इससे उबर नहीं पाए और इसके चलते वो फाइनल मैच से बाहर हो गए. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि गेंदबाजी को मजबूती देने के लिए कोच और कप्तान अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
इस फैसले का मतलब ये था कि टीम इंडिया फाइनल में सिर्फ 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी, जिसमें एक तो जसप्रीत बुमराह थे और दूसरे पार्ट टाइम मीडियम पेसर शिवम दुबे थे. ऐसे में दुबे पर भी गेंदबाजी की जिम्मेदारी आनी तय थी लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वो पारी का पहला ही ओवर डालने आ जाएंगे. इससे पहले लगभग हर मैच में टीम इंडिया के लिए हार्दिक ने ही गेंदबाजी की शुरुआत की थी. मगर इस मैच में उनके न होने से उम्मीद थी कि बुमराह बॉलिंग का आगाज करेंगे लेकिन कप्तान सूर्या ने शिवम पर ही दांव खेला और उन्हें नई गेंद थमाई.
(खबर अपडेट हो रही है)