शर्म की बात है…विराट-रोहित के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले ये क्या बोल गए कप्तान?

विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने वाले हैं. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इन दो दिग्गजों को सलाम किया है, साथ ही वो एक वजह से निराश भी हैं. पैट कमिंस ने कहा कि रविवार से पर्थ में शुरू हो रही वनडे सीरीज खास है क्योंकि ये आस्ट्रेलियाई फैंस के लिए सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा की झलक पाने का आखिरी मौका हो सकता है. पैट कमिंस ने कहा कि विराट-रोहित पिछले 15 सालों से हर भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, इसलिए ऑस्ट्रेलियाई जनता के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलते हुए देखने का ये आखिरी मौका हो सकता है.

लेकिन निराश क्यों हैं कमिंस?

पैट कमिंस ने कहा कि वो इस सीरीज में नहीं खेल पा रहे हैं जिसकी वजह से वो काफी निराश हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ वनडे-टी20 की सीरीज से चूकना शर्म की बात है. मुझे लगता है कि दर्शकों की भारी भीड़ होगी. ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही काफी उत्साह है.’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए, जब भी आप कोई मैच चूकते हैं, तो ये निराशाजनक होता है. लेकिन इस तरह की बड़ी सीरीज को चूकना हमेशा थोड़ा मुश्किल होता है.’

मिचेल मार्श को दी कमिंस ने सलाह

पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श वनडे टीम को लीड करने वाले हैं और इस खिलाड़ी को कमिंस ने सलाह दी है. उन्होंने कहा कि तीन वनडे मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया जीतना जरूर चाहेगा लेकिन यहां ये ध्यान देने की जरूरत है कि हमें युवा खिलाड़ियों को मौका देना होगा. खासतौर पर उन खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेले थे. पैट कमिंस ने कहा,’लक्ष्य ये है कि हम उनके साथ खेलें, देखें कि वे क्या कर सकते हैं, वर्ल्ड कप 2027 तक हमें पता होना चाहिए कि हमारे कौन से 15 खिलाड़ी उस टूर्नामेंट में खेलेंगे.’