वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में लगाई सेंचुरी तो पीएम मोदी ने कह दी ये बात, देखें Video

वैभव सूर्यवंशी की उम्र महज 14 साल है लेकिन इतनी कम उम्र में ही वो क्रिकेट के मैदान पर ऐसे-ऐसे काम कर रहे हैं कि दुनिया हैरान है. ये खिलाड़ी सबसे कम उम्र में शतक ठोकने के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है. आईपीएल से लेकर अंडर 19 क्रिकेट, इंडिया ए में सूर्यवंशी ने अपना लोहा मनवाया है. हाल ही में वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ 36 गेंदों में शतक लगाकर 190 रन ठोक दिए जिसके बाद अब पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में उनकी प्रतिभा का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने कहा कि कि देश में खिलाड़ियों का चयन अब प्रतिभा के आधार पर हो रहा है ना कि परिचय और पहचान के आधार पर.

पीएम मोदी ने टैलेंट को किया सलाम

पीएम मोदी ने कहा कि गरीब से गरीब बच्चा भी अब कम उम्र में शिखर पर पहुंच सकता है. उसके लिए अब असीमित मौके हैं. उन्होंने कहा, ‘आज देश में एक ऐसा इको-सिस्टिम बना है, जहां खिलाड़ियों का सेलेक्शन कोच के आघार पर नहीं, परिचय के आधार पर नहीं बल्कि प्रतिभा के आधार पर होता है. अब प्रतिभा को महत्व दिया जाता है. पहले खेल विभाग में, टीम सेलेक्शन मेंऔर स्पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में खेलों के नाम पर जो गड़बड़ी होती थी, आज वो सब कुछ बंद हो चुकी है. गरीब से गरीब परिवार का बच्चा भी, आज कम उम्र में ही शिखर तक पहुंच सकता है. अभी कल ही आपने देखा होगा, 15-20 साल के नौजवानों ने खेल के मैदान में, किसी ने 32 गेंदों में सेंचुरी लगा दी तो किसी ने 35-40 गेंदों में शतक लगा दिया.’

देश के कोने में स्टार खोज रही है सरकार: मोदी

नरेंद्र मोदी ने बताया कि उनकी सरकार खिलाड़ियों को पूरी तरह सपोर्ट कर रही है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके मिल रहे हैं. उन्होंने कहा, खेलो इंडिया, स्कूल गेम्स, यूथ गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स, इन सबसे प्रतिभाओं की पहचान हो रही है. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीमें हर कोने में जाकर नए स्टार खोज रही है. आज हमारे देश के टियर 2 और टियर 3 शहरों में विश्वस्तरिय खेल सुविधाएं बन रही हैं.खिलाडियों की डाइट से लेकर उनकी ट्रेनिंग, फिटनेस तक की हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. आप देखिये, 2014 से पहले देश का स्पोर्ट्स बजट सिर्फ 1200 करोड़ था और आज ये बढ़कर 3000 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि टॉप्स योजनाओं के तहत खिलाड़ियों को 25 से 50 हजार हर महीने तक दिए जा रहे हैं. इन सब प्रयासों से देश में स्पोर्ट्स आगे बढ़ रहा है.