वैभव सूर्यवंशी ने की धुनाई लेकिन फिर भी छा गए अर्जुन तेंदुलकर, टीम को मिली एक गेंद पहले जीत

Vaibhav Suryavanshi vs Arjun Tendulkar:सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में बिहार को गोवा ने हरा दिया. इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन इसके बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. दूसरी ओर अर्जुन तेंदुलकर ने भी गोवा के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की जिसने गोवा को जीत हासिल करने में मदद की. इस मुकाबले में बिहार ने 20 ओवर में 180 रन बनाए लेकिन गोवा ने इस स्कोर को एक गेंद पहले चेज़ कर लिया. गोवा की जीत में कश्यप बाखाले और सुयश प्रभुदेसाई ने बेहतरीन अर्धशतक जड़े.

जब हुई अर्जुन तेंदुलकर-वैभव सूर्यवंशी की टक्कर

कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में अर्जुन तेंदुलकर और वैभव सूर्यवंशी के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिली. पहले ओवर में अर्जुन ने सिर्फ 5 रन दिए, इसमें सूर्यवंशी ने उनकी गेंद पर एक चौका लगाया. इसके बाद अगले ओवर में भी सूर्यवंशी ने उनके ओवर में 2 चौके मारे. हालांकि अपने पहले दो ओवर में अर्जुन ने 16 ही रन खर्च किए. सू्र्यवंशी जैसे तूफानी बल्लेबाज के सामने ये गेंदबाजी अच्छी थी. अर्जुन ने अपने दूसरे स्पेल में बिहार के विकेटकीपर आयुष लोहारुका को आउट किया और इसके बाद वो सूरज कश्यप का भी विकेट ले गए. इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

चला सूर्यवंशी का बल्ला

सूर्यवंशी की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 25 गेंदों में 46 रन बनाए और उनके बल्ले से 4 छक्के और 4 चौके निकले. सूर्यवंशी और बड़ी पारी खेल सकते थे लेकिन दीपराज गांवकर की गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. बिहार के लिए कप्तान सकीबुल गनी ने 60 रन बनाए. आकाश राज ने 40 रनों की पारी खेली. बिहार की टीम 20 ओवर में 180 रनों तक पहुंची.

बल्ले से फेल रहे अर्जुन तेंदुलकर

गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर क्रीज पर उतरे और इस खिलाड़ी ने एक चौका लगाया लेकिन फिर सूरज कश्यप की बेहतरीन गेंद ने उनके स्टंप्स उड़ा दिए. अर्जुन महज 4 रन ही बना पाए. अभिनव तेजराना भी पहली गेंद पर आउट हुए लेकिन इसके बाद कश्यप बखाले ने 64 और कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने 79 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. ललित यादव ने भी 12 गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी खेल जीत में अहम योगदान दिया.