Vaibhav Suryavanshi: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जिस वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से बिहार के लिए रन जोर-जोर से बरसते दिखा. उनके बल्ले से शतक भी देखने को मिला. फिर क्या हुआ की रिंकू सिंह की कप्तानी वाली उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाफ वो बिहार की प्लेइंग इलेवन में दिखे ही नहीं. वो टीम से बाहर रहे? वैभव सूर्यवंशी के उत्तर प्रदेश के खिलाफ बिहार की टीम में शामिल ना होने की वजह उनके सामने खड़ा एक बड़ा मिशन रहा. वैभव को उस मिशन की खातिर ही बिहार का आखिरी ग्रुप मैच स्किप करना पड़ा है. मतलब उससे बाहर होना पड़ा है.
नए मिशन पर वैभव सूर्यवंशी
अब आप सोच रहे होंगे कि वैभव सूर्यवंशी का वो मिशन क्या है, जिसके लिए वो बिहार की टीम से बाहर हो गए? वो मिशन है- अंडर 19 एशिया कप 2025, जिसका आगाज 12 दिसंबर से होने जा रहा है. दुबई में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए वैभव सूर्यवंशी का सेलेक्शन भारत की अंडर 19 टीम में हुआ है. और, संभवत: यही वजह है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबले से बिहार की टीम से बाहर रहे.
U19 एशिया कप बना बाहर होने की वजह
वैभव सूर्यवंशी को अंडर 19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम से जुड़कर तैयारियों में जुटना था, जो कि उनके बिहार की टीम से बाहर होने की बड़ी वजह बनी. इसके अलावा टीम वैभव को टीम के साथ टूर्नामेंट के लिए दुबई भी रवाना होना होगा.
12 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहे अंडर 19 एशिया कप में भारत अपने अभियान का आगाज पहले ही दिन UAE के खिलाफ करेगा. उसके बाद 14 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला है. वैभव सूर्यवंशी का ये दूसरा अंडर 19 एशिया कप होगा. इससे पहले उन्होंने पिछले साल भी ये टूर्नामेंट खेला था.
पिछले U19 एशिया कप में कैसा खेले थे वैभव?
वैभव सूर्यवंशी ने पिछले साल अंडर 19 एशिया कप में खेले 5 मैचों में 12 छक्के और 15 चौके के साथ 176 रन बनाए थे. उसी टूर्नामेंट में उनका भारत की अंडर 19 टीम के लिए डेब्यू भी हुआ था. आंकड़ों से साफ है कि वैभव का पिछला अंडर 19 एशिया कप उनके मिजाज को मैच करने वाला नहीं था. लेकिन, इस बार वो और ज्यादा अनुभव और मैच्योरिटी के साथ टूर्नामेंट में उतरेंगे. ऐसे में उनसे रनों का अंबार लगाने की ही नहीं बल्कि भारत को चैंपियन बनाने की भी उम्मीद रहेगी.