वैभव सूर्यवंशी को देखकर क्यों हैरान हैं राहुल द्रविड़? कह दी दिल की बात

Rahul Dravid on Vaibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार तरीके से डेब्यू किया था. राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया था. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिला तो उसने शानदार तरीके से इस मौके को भुनाया. वैभव ने अपने डेब्यू ही मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की थी उससे पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ काफी हैरान रह गए थे. एक इंटरव्यू के दौरान द्रविड़ ने अपने दिल की बात कही है.

राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने गौरव कपूर के ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस प्रोग्राम के दौरान वैभव सूर्यवंशी को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, “IPL 2025 के दौरान जब वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा तो मैं हैरान रह गया, वो भी शार्दुल ठाकुर के खिलाफ, जो एक इंटरनेशनल खिलाड़ी है”.

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि वैभव सूर्यवंशी की माइंडसेट गॉड गिफ्टेड है. हम तकनीक तो सीखा सकते हैं, लेकिन माइंडसेट आपको खुद पैदा करनी होती है. वैभव सूर्यवंशी के पास ये बचपन से है, तभी तो उसने IPL में शानदार बल्लेबाजी की. मुझे लगता है कि वो इसी माइंडसेट से बल्लेबाजी करता रहा तो उसे कोई रोक नहीं पाएगा.

वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में ठोका था शतक

टीम इंडिया की अंडर-19 टीम के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने अपने करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया था. ये ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव रखने वाले शार्दुल ठाकुर के खिलाफ वैभव के इस शॉट ने दुनिया को हैरान कर दिया था.

अगले ओवर में उन्होंने आवेश खान के सिर के ऊपर से छक्का जड़ा. इसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी शतक ठोक दिया था. वैभव ने IPL में अब तक 7 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 36 की औसत से 252 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वैभव सूर्यवंशी इस समय बिहार टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने में बिजी हैं.