वैभव सूर्यवंशी के पास अब सिर्फ 2 मौके, फिर भारत के लिए खेलेंगे ये बड़ा टूर्नामेंट, पाकिस्तान से भी सामना

भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार की टीम के लिए खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर चल रहा है, जो भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं. हालांकि, वैभव सूर्यवंशी को इस बड़े घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए अब सिर्फ 2 और मौके मिलेंगे, इसके बाद वह नीली जर्सी पहने नजर आएंगे. इन 2 मैचों में उनका सामना हैदराबाद और उत्तर प्रदेश की टीमों से होगा, जहां वह ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहेंगे.

वैभव सूर्यवंशी के पास 2 बड़े मौके

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भले ही वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले की छाप छोड़ी है, लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. बिहार ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं और इन सभी मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. बिहार की टीम एलीट ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं और अगले राउंड की रेस से बार हो चुकी है. वहीं, ग्रुप स्टेज में अब बिहार के सिर्फ 2 मैच ही बचे हैं, जो आने वाले एक बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों को देखते हुए वैभव सूर्यवंशी के लिए काफी अहम है.

6 दिसंबर को बिहार की टीम का सामना हैदराबाद की टीम से होगा. इसके बाद वह 8 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी. इन दो मैचों के बाद वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 12 दिसंबर से होने जा रही है, जहां सभी की नजर वैभव सूर्यवंशी पर रहने वाली है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 12 दिसंबर को UAE की टीम के खिलाफ खेलेगी. फिर टीम 14 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में 21 दिसंबर को उसका सामना मलेशिया की टीम से होगा.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरजा बल्ला

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. पहले तीन मैचों में वह सिर्फ 32 रन ही बना सके थे, जिसमें वह एक बार भी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सके थे. लेकिन महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने दमदार वापसी की और 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए. फिर गोवा के खिलाफ भी उन्होंने 25 गेंदों पर 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.