वैभव सूर्यवंशी की एंट्री भारत के मेन स्क्वॉड में अभी भले ना हुई हो मगर उस ओर उन्होंने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. उन्हें राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया. 14 नवंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने अगर अच्छा प्रदर्शन किया, तो भारतीय क्रिकेट में और आगे बढ़ने के लिए उनके लिए दरवाजे तेजी से खुलते दिख सकते हैं. राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारतीय टीम में वैभव सूर्यवंशी की एंट्री हुई है तो जितेश शर्मा को उसका कप्तान बनाया गया है.
15 खिलाड़ियों में वैभव सूर्यवंशी का भी नाम
राइजिंग स्टार्स एशिया कप, जिसे पहले एमर्जिंग एशिया कप के नाम से जाना जाता था, उसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. 15 खिलाड़ियों में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके दमखम और कंसिस्टेंट परफॉर्मेन्स को देखते हुए शामिल किया गया है. सीधे शब्दों में कहें तो ये वैभव के लगातार अच्छा करते रहने का नतीजा है.