वैभव सूर्यवंशी की अब इस टीम से होगी टक्कर, शेड्यूल का ऐलान, खेली जाएगी ट्राई सीरीज

14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भारत की एक बड़ी खोज बनकर उभरे हैं. पिछले 1 साल में उन्होंने काफी नाम कमाया है. वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे. इस दौरे पर उन्होंने जमकर रन बनाए थे. फिलहाल वह रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां वह बिहार की टीम के उपकप्तान भी है. वैभव सूर्यवंशी जल्द ही एक बार फिर भारतीय टीम की जर्सी में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए बड़ा ऐलान हो गया है.

वैभव सूर्यवंशी की अब इस टीम से होगी टक्कर

दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि उनके देश की अंडर-19 क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है. इस दौरान पर ट्रॉई सीरीज खेली जाएगी. खास बात ये है कि इस सीरीज में अफगानिस्तान अंडर-19 के अलावा भारत अंडर-19 की ए और बी टीमें शामिल होंगी. यानी भारत की 2 टीमें इस सीरीज में उतरेंगे. इसमें से एक टीम में वैभव सूर्यवंशी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

सीरीज का फॉर्मेट डबल राउंड-रॉबिन होगा, जिसमें हर टीम चार-चार मैच खेलेगी. इसके बाद टॉप की दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा. सभी मैच वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे. शेड्यूल के मुताबिक, पहला मैच 17 नवंबर को भारत ए और भारत बी के बीच होगा, उसके बाद 19 नवंबर को भारत बी बनाम अफगानिस्तान, 21 नवंबर को भारत ए बनाम अफगानिस्तान, 23 नवंबर को भारत ए बनाम भारत बी, 25 नवंबर को भारत बी बनाम अफगानिस्तान, और 27 नवंबर को भारत ए बनाम अफगानिस्तान का सामना होगा. फिर 30 तारीख को फाइनल मैच खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारत के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में खेले जाएंगे.

अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारी

शेड्यूल का ऐलान करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने कहा, आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है, और हम पिछले दो-तीन महीनों से अपनी टीम को इस आयोजन के लिए तैयार कर रहे हैं. इन तैयारी शिविरों के साथ-साथ इंटरनेशनल दौरे भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें बांग्लादेश में पांच मैचों की सीरीज और भारत में होने वाली ट्राई सीरीज शामिल है.