‘वैभव सूर्यवंशी -अभिषेक शर्मा खेल सकते हैं साथ-साथ, बस भुनाने होंगे ये 3 मौके’

Vaibhav Suryavanshi- Abhishek Sharma: राइजिंग स्टार एशिया कप में जब से वैभव सूर्यवंशी ने 32 गेंदों पर शतक ठोकने वाला कमाल किया है, तब से ही सोशल मीडिया पर इस सवाल ने जोर पकड़ लिया है कि अगर अभिषेक के साथ वैभव भारत के लिए T20 में ओपनिंग करेंगे तो क्या होगा? लेकिन, क्रिकेट फैंस के इस बड़े सवाल का जवाब तभी मिलेगा जब वैभव सूर्यवंशी की भी टीम इंडिया में एंट्री हो जाएगी. लेकिन, वो दिन आएगा कैसे? वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में एंट्री होगी कैसे? इस सवाल का जवाब TV9 हिंदी ने वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा से जानने की कोशिश की है.

वैभव सूर्यवंशी के लिए अहम है ये टूर्नामेंट

TV9 हिंदी से मनीष ओझा ने बताया कि वैभव सूर्यवंशी फिलहाल इंडिया ए का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जो कि भारत की दूसरी सबसे सीनियर टीम है. उन्होंने कहा कि वो इंडिया ए के लिए राइजिंग स्टार एशिया कप में खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में किया उनका प्रदर्शन टीम इंडिया में एंट्री के मकसद से मायने रखेगा.

राइजिंग स्टार एशिया कप में धमाकेदार आगाज

14 साल के वैभव सूर्यवंशी राइंजिंग स्टार एशिया कप के पहले मैच में ही धमाका किया था. UAE के खिलाफ खेले उस मैच में उन्होंने 42 गेंदों पर 144 रन ठोके थे, जिसमें 15 छक्के शामिल रहे थे. वैभव सूर्यवंशी जहां राइजिंग स्टार एशिया कप के पहले ही मैच में कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत के हीरो बने. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में भी उन्होंने 161 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाते हुए टीम के सबसे टॉप स्कोरर रहे थे.

ये 3 मौके भुनाकर ही बनेगी अभिषेक के साथ जोड़ी!

मनीष ओझा ने आगे बताया कि वैभव सूर्यवंशी के लिए राइजिंग स्टार एशिया कप में तो परफॉर्म करना जरूरी है ही, लेकिन उसके अलावा उन्हें अंडर 19 वर्ल्ड कप और आईपीएल के अगले सीजन में भी परफॉर्म करना होगा. इन तीन मौकों को वैभव सूर्यवंशी भुनाते हैं तो फिर टीम इंडिया में उनकी एंट्री हो सकती है. मतलब ये कि फिर उनकी अभिषेक शर्मा के साथ जोड़ी जम सकती है.