टीम इंडिया के फैंस को एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने का मौका मिलने जा रहा है. पूरे 7 महीने लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया के दो सुपरस्टार बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. विराट और रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है. ऐसे में ये सवाल भी उठने लगा है कि क्या दोनों बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2027 में खेलते दिख सकते हैं? क्या इस सीरीज के बाद विराट और रोहित संन्यास लेने वाले हैं? सबसे बड़ा सवाल- क्या दोनों ही वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इसको लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया.
अहमदाबाद में शनिवार 4 अक्टूबर को जैसे ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में हराया, उसके कुछ देर बाद ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान हो गया. इस ऐलाने के लिए सेलेक्शन कमेटी के मुखिया अगरकर अहमदाबाद में ही मौजूद थे. उनके इस ऐलान में दो मुद्दे सबसे अहम थे- विराट-रोहित की वापसी और नए ODI कप्तान के रूप में शुभमन गिल की नियुक्ति. अगरकर ने दोनों ही मुद्दों पर खुलकर बात की, जिसमें रोहित और विराट के सेलेक्शन और भविष्य को लेकर ज्यादा सवाल थे.
इसमें सबसे चौंकाने वाला बयान अगरकर ने दोनों के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित और विराट के सेलेक्शन और उनके वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर सवाल हुआ तो अगरकर ने कहा कि दोनों ने इस पर कोई पक्का फैसला नहीं किया है. अगरकर ने कहा, “विराट और रोहित दोनों ने ही वर्ल्ड कप को लेकर अभी तक पूरी तरह मन नहीं बनाया है.” चीफ सेलेक्टर के इस बयान ने हर किसी को हैरान कर दिया क्योंकि कुछ महीने पहले तक ही अलग-अलग मौकों पर विराट और रोहित ने 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जताई थी. ऐसे में ये अटकलें लगने लगी हैं कि इस सीरीज के बाद दोनों ODI क्रिकेट से भी रिटायर हो जाएंगे.
हालांकि, अगरकर ने खुद अपनी या सेलेक्शन कमेटी की ओर से इसको लेकर किसी तरह का ऐलान या संकेत नहीं दिए. उन्होंने ये जरूर कहा कि दोनों के वर्ल्ड कप खेलने के बारे में बात करना अभी सही नहीं है. हालांकि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने उन अफवाहों से भी पल्ला झाड़ दिया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि ये दौरा विराट और रोहित का इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी हो सकता है. अगरकर ने साफ किया कि उन्होंने विराट और रोहित के लिए ये ‘विदाई सीरीज’ होने की बातें या अफवाहों के बारे में कुछ नहीं सुना है.