विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक हैं और ये खिलाड़ी क्रिकेट के अलावा रेस्तरां के खेल में भी उतरा हुआ है. विराट कोहली वन8 कम्यून के मालिक हैं और उनके कई रेस्तरां देशभर में हैं. एक ऐसा ही रेस्तरां मुंबई के जुहू में है जहां रोटी-चावल की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. (PC-PTI)
जुहू के शिवाजी नगर में बना वन8 कम्यून वेज और नॉनवेज दोनों तरह का खाना सर्व करता है लेकिन इस रेस्तरां में डिशेज़ की कीमत किसी के भी होश उड़ा सकती हैं. (PC-PTI)
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली के रेस्तरां में एक तंदूरी रोटी की कीमत 118 रुपये है. वहीं स्टीम्ड राइस यानि चावल 318 रुपये प्लेट हैं. (PC-ZOMATO)
049fec2082f9a12ba9730700418f4e3e 1688812209
विराट कोहली के इस रेस्तरां में डेजर्ट्स की कीमत 918 रुपये तक है. (PC-ZOMATO)



