विराट कोहली का विकेट लेना गुनाह है? 24 घंटे में मिली हजारों गालियां

Xavier Bartlett: अपना पांचवां ही वनडे मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने एडिलेड में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया. दूसरे वनडे में इस गेंदबाज ने एक ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली को आउट करके मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के जेवियर बार्टलेट की खुशी उनके लिए मुसीबत बन गया है. उनको सोशल मीडिया पर खूब गालियां पड़ रही हैं.

जेवियर बार्टलेट को क्यों पड़ रही हैं गालियां?

किसी भी गेंदबाज के लिए इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली को आउट करना एक सपने जैसा होता है, लेकिन सोशल मीडिया के युग में ये सपना जल्द ही दुःस्वप्न में बदल सकता है. कुछ ऐसा ही सामना ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को करना पड़ रहा है. विराट कोहली को आउट करने की उनकी उपलब्धि ऑनलाइन छिप गई और उनको सोशल मीडिया पर 24 घंटे में खूब गालियां पड़ रही हैं.

बार्टलेट के इंस्टाग्राम पर 22,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने 1 अगस्त को लास्ट पोस्ट किया था. इसमें कोहली के साथ उनकी एक तस्वीर थी. इस पोस्ट पर 4,500 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं, जिनमें से कई कमेंट मजाक उड़ाते या आपत्तिजनक हैं. हालांकि मैच के बाद बोलते हुए बार्टलेट विनम्र रहे और कोहली के कद का सम्मान करते रहे.

Xavier Bartlett

जेवियर बार्टलेट को सोशल मीडिया पर खूब पड़ रही हैं गालियां. (Photo-Screenshot/Instagram)

जेवियर बार्टलेट ने क्या कहा?

मैच के बाद बार्टलेट ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, “वो शायद अब तक के सर्वश्रेष्ठ व्हाइट बॉल वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. मैं भाग्यशाली था कि उन्हें आउट कर पाया. मैंने एक आउटस्विंगर फेंकी जो थोड़ा पीछे की ओर गई. उन्हें जल्दी पवेलियन लौटते देखना अच्छा लगा”.

विराट कोहली का लगातार डक पर आउट होना उनके लंबे वनडे करियर में पहली बार है और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यह केवल दूसरी बार है जब उन्होंने डक पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है. ऑनलाइन आलोचना के बावजूद, कोहली और बार्टलेट दोनों ही अपनी भूमिका निभा रहे थे और पेशेवर तरीके से अपने देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. बार्टलेट ने अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं. इसमें से वो 15 विकेट हासिल किए हैं.