विदर्भ ने रचा इतिहास, पहली बार जीता विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब, सौराष्ट्र को हराया

Vidarbha vs Saurashtra Vijay Hazare Trophy Final: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल मैच विदर्भ और सौराष्ट्र की टीमों के बीच बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 पर खेला गया. इस मैच में विदर्भ ने सौराष्ट्र को 38 रनों से हराकर अपना पहला खिताब जीता. यह विदर्भ के लिए एक ऐतिहासिक पल रहा, क्योंकि पिछले साल वह फाइनल में पहुंचे थे लेकिन जीत नहीं पाए थे. इस बार उन्होंने कमाल का प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया.

अथर्व ताइडे ने खेली मैच विनिंग पारी

इस मुकाबले में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. लेकिन विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए. इस मजबूत स्कोर की नींव अथर्व ताइडे ने रखी, जिन्होंने 118 गेंदों पर 128 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी ने टीम को बड़ा स्कोर दिया. इस दौरान अथर्व ताइडे ने 15 चौके और 3 छक्के जड़े. इस दौरान अमन मोखाडे ने भी 33 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.

फिर यश राठौड़ ने 54 रन बनाकर अहम योगदान दिया. रविकुमार समर्थ ने भी 25 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर सौराष्ट्र के लिए अंकुर पंवार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. चेतन सकारिया और चिराग जानी भी 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे.

यश ठाकुर गेंदबाजी में चमके

318 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई. विश्वराज जडेजा और हरविक देसाई जल्दी आउट हो गए. हालांकि प्रेरक मांकड़ ने 88 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को उम्मीद जगाई और चिराग जानी ने भी 64 रन बनाए, लेकिन विदर्भ के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा. विदर्भ के कप्तान हर्ष दुबे ने महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच पलट दिया. जिसके चलते सौराष्ट्र की टीम 48.5 ओवर में ऑलआउट होकर 279 रन ही बना पाई. विदर्भ की ओर से यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, नचिकेत भूटे ने 3 सफलता अपने नाम कीं. दर्शन नलकंडे ने भी 2 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया.