Anaya Bangar eye on return in cricket: अनाया बांगर ने क्रिकेट में वापसी के अपने फैसले के बारे में पहले ही खुलकर बता दिया है. उन्होंने इसे लेकर इंस्टाग्राम पर वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, तैयार रहें, वो क्रिकेट में वापसी करने जा रही हैं. अनाया अब अपने उस फैसले को अमलीजामा पहनाने के जद्दोजहद में जुट गई हैं. उन्होंने उसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. अनाया की क्रिकेट में वापसी को ध्यान में रखकर चल रही तैयारियों का पहला वीडियो भी सामने आया है.
क्रिकेट में वापसी का कर चुकी हैं ऐलान
अनाया बांगर अगर क्रिकेट में वापसी करती हैं तो लड़का से लड़की बनने के बाद ये पहली बार होगा, जब वो क्रिकेट खेलती दिखेंगी. जैसा कि उन्होंने अपने पिछले वीडियो में भी कहा था कि इस बार वो आर्यन नहीं, बल्कि अनाया बनकर क्रिकेट फील्ड पर उतरेंगी.
View this post on Instagram
क्रिकेट फील्ड पर लौटने की तैयारी, लिया ये चैलेंज
अब सवाल है कि अनाया बांगर की क्रिेकेट फील्ड पर वापसी की तैयारियों वाले वीडियो में क्या है? अनाया बांगर का ये वीडियो जिम में उनके पसीना बहाने का है. वीडियो में अनाया वेट उठातीं, साइकलिंग करती दिखीं, जिससे साफ है कि जिम में वो अपने फिटनेस पर किस तरह से काम कर रही हैं.
जिम में पसीना बहाने के दौरान ही उन्होंने एक चैलेंज भी लिया. जिससे पार पाने में वो काफी हद तक सफल भी रहीं. अनाया ने जो चैलेंज लिया, वो सिंगल लेग स्क्वैट का रहा. अनाया ने नए वीडियो की शुरुआत ही इस चैलेंज वाले वीडियो के साथ होती है.
View this post on Instagram
संजय बांगर की बेटी हैं अनाया
अनाया बांगर, भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी हैं. हालांकि, पहले उनकी पहचान आर्यन बांगर के तौर पर थी, जो कि एक लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर था. आर्यन बांगर के तौर पर उन्होंने अंडर एज क्रिकेट टूर्नामेंट में सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे क्रिकेटरों के साथ खेले थे.
लेकिन, इस साल आर्यन बांगर ने जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन करा लिया. उन्होंने अपना जेंडर तो बदला ही, साथ-साथ नाम भी बदलकर अनाया रख लिया. इसी साल जुलाई में अनाया ने अपनी ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और ट्रेकियल शेव सर्जरी भी करवाई.