रोहित शर्मा हमारे कप्तान… सूर्यकुमार यादव के सामने ICC चेयरमैन जय शाह ने ऐसा क्यों कह दिया?- VIDEO

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा. टीम इंडिया इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में इस टूर्नामेंट में उतरेगी लेकिन उसे खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. मगर ICC चेयरमैन जय शाह तो अभी भी रोहित को ही कप्तान मानते हैं. टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले एक इवेंट में जय शाह ने रोहित को कप्तान कहकर बुलाया. इस इवेंट में मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी थे.

हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन की ओर से मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया गया था. इस इवेंट में फाउंडेशन की ओर से भारत की वर्ल्ड चैंपियन टीमों को सम्मानित किया गया था. इसमें रोहित की कप्तानी वाली टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली विमेंस वर्ल्ड चैंपियन और दीप्ति केसी की कप्तानी वाली ब्लाइंड विमेंस वर्ल्ड चैंपियन टीम शामिल थी, जिन्हें रिलायंस फाउंडेशन ने सम्मानित किया.

जय शाह ने रोहित को क्यों बताया कप्तान?

इस इवेंट में वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान और उन टीमों के ज्यादातर खिलाड़ी मौजूद थे. साथ ही उस वक्त BCCI सचिव रहे जय शाह भी शामिल थे. ऐसे में जब स्टेज पर जाकर जय शाह के बोलने की बारी आई तो उन्होंने रोहित को अपना कप्तान बता दिया और इसकी खास वजह भी थी. शाह ने कहा, “हमारे कप्तान इधर बैठे हैं. मैं तो कप्तान ही बोलूंगा क्योंकि उन्होंने 2 ट्रॉफी जीती हैं. 2023 (वर्ल्ड कप) में लगातार 10 जीत के बाद हमने दिल जीते थे लेकिन ट्रॉफी नहीं जीते थे. फरवरी 2024 में मैंने राजकोट में कहा था कि इस बार हम दिल भी जीतेंगे और कप भी जीतेंगे.”

सूर्यकुमार यादव जारी रखेंगे सिलसिला?

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता. ये 2013 के बाद भारत का पहला ICC खिताब था. फिर मार्च 2025 में टीम इंडिया ने फिर से रोहित की कप्तानी में ही चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. इस तरह सालों से चला आ रहा खिताबों का सूखा न सिर्फ खत्म हुआ, बल्कि एक नया सिलसिला भी शुरू हो गया.

अब सूर्यकुमार यादव पर इस सिलसिले को जारी रखने की जिम्मेदारी है. उनके लिए और टीम इंडिया के लिए ये टूर्नामेंट बहुत खास होने वाला है क्योंकि न सिर्फ वो अपने घर में खेलेगी, बल्कि अपने फैंस के सामने खिताब का बचाव करने उतरेगी. ऐसे में भारत के पास अपने घर में ही टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम और सूर्या के पास पहला कप्तान बनने का मौका है.