S Sreesanth: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आजकल फैंस के निशाने पर हैं. हेड कोच से भारतीय फैंस नाराज हैं क्योंकि पहले तो टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा दी और इसके बाद ऐसी खबरें हैं कि उनकी और विराट-रोहित के बीच तल्खियां चल रही हैं. इन सब के बीच टीम इंडिया के हेड कोच को पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने गजब सलाह दे दी है. श्रीसंत ने कहा कि गौतम गंभीर को किसी खिलाड़ी को नहीं रोकना चाहिए, खासतौर पर विराट-रोहित को तो बिल्कुल नहीं. आइए आपको बताते हैं श्रीसंत ने गंभीर को क्या सलाह दी.
श्रीसंत की गंभीर को सलाह
श्रीसंत ने विराट और रोहित के वर्ल्ड कप 2027 तक खेलने या ना खेलने के सवाल पर बड़ी अहम बात कही. उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि गौतम भाई किसी को मत रोकिए. खासतौर पर रोहित और विराट को तो मत रोकिए. जब तक वो खेलना चाहते हैं खेलने दीजिए क्योंकि ये दोनों उन सभी खिलाड़ियों से दस हजार गुना ज्यादा बेहतर हैं जो इस वक्त खेल रहे हैं.‘
गौतम गंभीर पर सवाल
एक ओर जहां गौतम गंभीर को श्रीसंत सलाह दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने इशारों ही इशारों में उनकी सोच पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आखिर नीतीश रेड्डी को पहले वनडे में क्यों मौका नहीं दिया गया. उनके मुताबिक हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में नीतीश रेड्डी को टीम में होना चाहिए था. अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो फिर ये चयन में गड़बड़ी है.
गंभीर के कई फैसलों पर सवाल लगातार उठ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने एक पारी में वॉशिंगटन सुंदर को फर्स्ट डाउन पर उतार दिया. वनडे सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल से ऊपर बैटिंग करने सुंदर आ गए. नंबर 4 पर पंत या तिलक वर्मा की जगह ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को मौके दिए जा रहे हैं.