रोहित शर्मा भी गजब हैं… पहले साथ में VIDEO बनाया, फिर गिलक्रिस्ट को बुरी तरह से हराया

Rohit Sharma-Adam Gilchrist: रोहित शर्मा भी गजब हैं. पहले साथ में वीडियो बनाते हैं. फिर हराते हैं. रोहित ने ये काम एडम गिलक्रिस्ट के साथ एडिलेड वनडे में खेली अपनी 73 रनों की पारी के दम पर किया है. रोहित शर्मा ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 73 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी फिफ्टी 74 गेंदों में पूरी की. रोहित शर्मा ने इसी पारी के दौरान एडम गिलक्रिस्ट को हराया है,

रोहित-गिलक्रिस्ट ने साथ में बनाया वीडियो

रोहित ने कैसे गिलक्रिस्ट को रनों के मामले में पीछे छोड़ते हुए हराया है. हालांकि, इस पर हम आएं, उससे पहले जरा रोहित और गिलक्रिस्ट के एडिलेड में साथ में बनाए वीडियो पर नजर डालिए. ये वीडियो मैच शुरू होने से पहले का है. रोहित शर्मा को देखते ही एडम गिलक्रिस्ट कैमरा ऑन करके रोहित के पास पहुंच जाते हैं और अपने पुराने दिनों को याद करते हैं.


पुराने दिनों से यहां मतलब IPL फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स के दिनों से है. रोहित और गिलक्रिस्ट इस फ्रेंचाइजी के लिए एक साथ खेले थे. तब गिलक्रिस्ट ने रोहित को जो निकनेम दिया था, उन्होंने उसका भी जिक्र किया. गिलक्रिस्ट ने रोहित को केपके निकनेम दिया था.

VIDEO बनाने के बाद रोहित ने गिलक्रिस्ट को हराया

हालांकि, इस वीडियो को साथ में बनाने के बाद रोहित ने गिलक्रिस्ट को जिस तरह से पीछे छोड़ा, उसने भी सबका ध्यान खींचा. रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एडिलेड वाली पारी के बाद एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया है.

एडम गिलक्रिस्ट के बतौर ओपनर वनडे में 259 पारियों में 9200 रन थे. वहीं रोहित शर्मा के अब 9220 रन 186 पारियों में हो गए हैं. इस तरह रोहित शर्मा बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं. इस मामले में रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास है, जिन्होंने 15310 रन बनाए हैं.