रोहित शर्मा ने सचिन- विराट को छोड़ा पीछे, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में किए 4 बड़े कारनामे

Rohit Sharma Record: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे कर दिया है. ऐसा करते हुए उन्होंने वाइजैग में खेले आखिरी मैच में 4 बड़े कारनामे भी किए. साउथ अफ्रीका से मिले 271 रन के लक्ष्य के बाद रोहित शर्मा अपने ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल के साथ क्रीज पर उतरे. बल्लेबाजी का आगाज धीमा रहा लेकिन उसके बाद उन्होंने जो रफ्तार पकड़ी, उसमें फिर उपलब्धियों का तांता जुड़ता चला गया.

रोहित शर्मा ने बनाए 75 रन

रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वाइजैग वनडे में 73 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. ये वनडे सीरीज में उनका दूसरा अर्धशतक रहा. इससे पहले उन्होंने रांची में खेले पहले वनडे में भी अर्धशतक जड़ा था.

रोहित शर्मा ने सचिन को छोड़ा पीछे

वाइजैग में खेली 75 रन की पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 4 बड़े कारनामों को अंजाम दिया. जिसमें पहला रहा उनका सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ना. सचिन को पीछे कर रोहित शर्मा अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सचिन के बनाए 1734 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा.

विराट कोहली से निकले काफी आगे

वाइजैग में 75 रन की पारी के साथ रोहित शर्मा वनडे में 12 अलग-अलग कैलेंडर ईयर में 50 का औसत रखने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट को पछाड़ा है. वनडे में विराट कोहली का 50 का औसत 10 अलग कैलेंडर ईयर में रहा है.