रोहित शर्मा को बचाने आया जिगरी दोस्त, मुंबई में ‘हिटमैन’ के साथ हुआ ऐसा तमाशा- VIDEO

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्हें भारतीय वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया था और उनकी जगह शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई. मगर रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में जगह मिली. इसके साथ-साथ उनकी और विराट कोहली के संन्यास की अटकलें भी लगातार तेज हैं. इन सबके बीच स्टार ओपनर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं. रोहित लगातार मुंबई में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं लेकिन तैयारियों के बीच रोहित एक ऐसी मुश्किल में फंस गए कि उनके खास दोस्त अभिषेक नायर को उनके बचाव के लिए उतरना पड़ गया.

19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज से पहले रोहित जमकर बैटिंग प्रैक्टिस और फिटनेस पर काम कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वो 10 अक्टूबर को मुंबई के मशहूर शिवाजी पार्क मैदान में पहुंचे थे, जहां ‘हिटमैन’ ने अपनी बैटिंग का जलवा दिखाया. रोहित ने नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान बैटिंग करते हुए लंबा वक्त बिताया. पूर्व भारतीय कप्तान के शिवाजी पार्क पहुंचने की खबर सुनते ही सैकड़ों फैंस उन्हें देखने के लिए मैदान में पहुंच गए और फिर क्या था, रोहित के एक-एक शॉट पर खूब तालियां पीटी, वाह-वाही की और शोर मचा रहे फैंस ने अपने स्टार को बैटिंग करते हुए देख दिल में सुकून महसूस किया.

मगर जहां फैंस के लिए अपना सपना पूरा होने की खुशी थी तो वहीं रोहित के लिए ये स्थिति थोड़ी परेशानी वाली बन गई. हुआ ऐसा कि रोहित जब अपनी प्रैक्टिस खत्म कर शिवाजी पार्क से निकल रहे थे, तो गेट के बाहर उनके फैंस की भारी भीड़ ने रास्ता पूरी तरह रोका हुआ था. फैंस अपने स्टार की एक और झलक पाना चाहते थे, वो रोहित की फोटो लेना चाहते थे, उनसे ऑटोग्राफ हासिल करना चाहते थे. इसके चलते रोहित काफी देर तक बाहर नहीं निकल पाए और ऐसे वक्त में उनके साथ मौजूद करीबी दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व कोच अभिषेक नायर को हालात काबू करने के लिए बाहर आना पड़ा. अभिषेक नायर फैंस से लगातार रिक्वेस्ट करते रहे कि वो रोहित को बाहर जाने दें. इसका असर हुआ भी और बड़ी मशक्कत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान बाहर निकल कर अपने घर के लिए लौट सके.

जहां तक रोहित की तैयारियों की बात है तो दिग्गज भारतीय ओपनर प्रैक्टिस सेशन में अच्छी लय में नजर आए. रोहित की टाइमिंग भी बेहरतरीन नजर आ रही थी और बल्ले से बड़े-बड़े शॉट्स बिना किसी परेशानी के निकल रहे थे. इतना ही नहीं, उन्होंने एक शॉट तो ऐसा जड़ा कि मैदान के बाहर खड़ी उनकी ही गाड़ी के शीशे पर जाकर गेंद लग गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया. इतना ही नहीं, रोहित पिछले कुछ वक्त में बेहतरीन फिटनेस में नजर आ रहे हैं और उनकी फोटो-वीडियो खूब हिट भी हो रहे हैं. नायर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि रोहित ने 8-10 किलो वजन कम भी किया है.