रोहित शर्मा के विजय हजारे ट्रॉफी खेलने पर बड़ा खुलासा, मुंबई के सेलेक्टर ने दिया अपडेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों, रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट में खेलने का आदेश दिया है. बोर्ड ने कहा है कि दोनों को अगर वनडे फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में जगह बनानी है तो उन्हें घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना होगा. इस आदेश के बाद ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि BCCI के आदेश के बाद रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपनी हामी भर दी थी और इसके बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को भी बता दिया था. मगर अब MCA की ओर से खुलासा हुआ है कि फिलहाल उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान का कोई जवाब नहीं मिला है.

कुछ ही दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा की नजरें वर्ल्ड कप 2027 पर हैं. इसको लेकर वो पहले भी कई बार बोल चुके हैं लेकिन BCCI और मौजूदा टीम मैनेजमेंट इसे लेकर आश्वस्त नहीं है क्योंकि रोहित की उम्र भी बढ़ती जा रही है और साथ ही हाल के वक्त में उनका प्रदर्शन भी खास नहीं रहा था. मगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक शतक समेत सबसे ज्यादा रन बनाकर रोहित ने दिखा दिया था कि वो अभी भी पूरी लय में हैं.

हालांकि इसके बावजूद BCCI ने साफ संदेश देते हुए रोहित और विराट को घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा है ताकि वो मैच फिट रहें. इसे देखते हुए ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रोहित ने MCA को बता दिया कि वो विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे. मगर अब MCA के चीफ सेलेक्ट संजय पाटिल ने खुलासा किया है कि फिलहाल रोहित की तरफ से कोई संपर्क नहीं किया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाटिल ने कहा, “मुझे अभी तक रोहित शर्मा की तरफ से कोई मैसेज नहीं मिला है. अगर वो मुंबई के लिए खेलते हैं तो ये हमारे लिए अच्छा रहेगा. ये युवाओं के लिए भी अच्छा साबित होगा. BCCI, अजीत अगरकर और गौतम गंभीर ने ये बहुत अच्छा कदम उठाया है.”

रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर तस्वीर आने वाले दिनों में साफ हो ही जाएगी. जहां तक इसटूर्नामेंट की बात है तो इसकी शुरुआत 24 दिसंबर से होगी और 11 जनवरी 2026 तक ये खेला जाएगा. ऐसे में 30 नवंबर से शुरू हो रही भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज पर इसका कोई असर नहीं होना चाहिए. हालांकि, इस वनडे सीरीज से ठीक पहले 26 नवंबर से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी शुरू होगी. अब क्या दोनों दिग्गजों को वनडे सीरीज के लिए सेलेक्शन के लिए इस टूर्नामेंट में भी खेलना होगा, ये फिलहाल साफ नहीं है.