रोहित-विराट के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे शुभमन गिल! सामने आई चौंकाने वाली वजह

वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार जीत के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने जा रही है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. ये दौरा भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम है. शुभमन गिल पहली बार वनडे टीम की कमान संभालेंगे और रोहित शर्मा-विराट कोहली वापसी करते नजर आएंगे. इस दौरे के लिए सभी खिलाड़ी दिल्ली से रवाना होंगे, जिसके चलते रोहित और विराट राजधानी आ चुके हैं. इसी बीच एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है.

रोहित-विराट के साथ नहीं जाएंगे शुभमन गिल!

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का स्क्वॉड 15 अक्टूबर को रवाना होगा. टीम इंडिया दो अलग-अलग ग्रुप में उड़ान भरेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला बैच 15 अक्टूबर की सुबह 9 बजे रवाना होगा, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत स्क्वॉड के सभी खिलाड़ी शामिल होंगे. जिसमें सिक्योरिटी भी शामिल है. लेकिन टीम के कप्तान शुभमन गिल स्क्वॉड के साथ नहीं जाएंगे. जो काफी चौंकाने वाला है.

वहीं, दूसरे बैच में गौतम गंभीर और सपोर्ट स्टाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए रात 9 बजे रवाना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल इसी बैच के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. यानी शुभमन गिल और गौतम गंभीर की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए एक-साथ उठान भरेगी. आमतौर पर कप्तान और खिलाड़ी साथ-साथ दौरे के लिए जाते हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग देखने को मिल सकता है.

19 अक्टूबर से खेली जाएगी वनडे सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 23 अक्टूबर को एडिलेड में आमने-सामने होंगी. इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा. इन तीन मुकाबलों के बाद टी20 सीरीज का आगाज होगा. जिसमें सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान होंगे और शुभमन गिल उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे.