भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में फैंस को एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले रहे हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी एक रोमांचक मैच खेला गया, जहां दिल्ली की टीम का सामना तमिलनाडु से हुआ. इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं और विजेता का फैसला आखिरी बॉल पर हुआ. आखिरी गेंद तक चले इस मैच में एक ऐसा पल भी आया जिसने हर किसी की सांसे रोक दीं.
दिल्ली ने आखिरी गेंद पर जीता मैच
दरअसल, इस मैच में तमिलनाडु ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 199 रनों का टारगेट रखा था और मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक जा पहुंचा. दोनों टीमों के बीच इतनी शानदार टक्कर देखने को मिली कि मैच आखिरी गेंद पर 2 रन पर जा पहुंचा. यानी दिल्ली को मैच जीतने के लिए 2 रनों की जरूरत थी और गेंद गुरजपनीत सिंह के हाथों में थी. वहीं, स्ट्राइक पर हिम्मत सिंह थे, जो 3 गेंदों पर 5 रन बनाकर खेल रहे थे. गुरजपनीत ने आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी और हिम्मत ने इसे हवा में खेल दिया, जो डीप पॉइंट की ओर गई.
डीप पॉइंट पर तमिलनाडु के स्टार खिलाड़ी शाहरुख खान मौजूद थे, उन्होंने शानदार छलांग लगाते हुए कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन बॉल हाथ में नहीं रुकी और बाउंड्री के बाहर चली गई. नतीजा दिल्ली को 6 रन मिल गए और उसने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस रोमांचक पल का वीडियो बीसीसीआई ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर क्या है, जो काफी वायरल हो रहा है.
A CRAZY FINISH IN SYED MUSHTAQ ALI TROPHY.
– Shahrukh Khan almost pulled off a blinder, but Himmat Singhs smash goes for a six when 2 were needed on the last ball.
pic.twitter.com/zyOeaPg6Du— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 28, 2025
यश ढुल ने खेली मैच विनिंग पारी
दिल्ली के लिए इस मैच में यश ढुल ने भी एक मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने ओपनिंग करते हुए 46 गेंदों पर 71 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं, प्रियांश आर्या ने भी 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 35 रन बनाए. कप्तान नितीश राणा ने भी 34 रन की पारी खेलकर जीत में योगदान दिया. इनके अलावा अंत में आयुष बडोनी ने 23 गेंदों पर 41 रन ठोके, जिसके चलते दिल्ली की टीम इस बड़े टारगेट को हासिल करने में कामयाब रही.