राहुल द्रविड़ का बेटा पहली गेंद पर आउट, इन 2 खिलाड़ियों ने दिलाई भारत को जीत

U-19 Tri-Series: बेंगलुरु में खेली जा रही ट्राई सीरीज के पांचवें मैच में अफगानिस्तान अंडर 19 टीम को इंडिया बी अंडर 19 टीम ने रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया. भारत ने 11 गेंद पहले जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 202 रन बनाए. इस मुश्किल विकेट पर ये लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था लेकिन वेदांत त्रिवेदी ने 83 रन और बीके किशोर ने नाबाद 29 रन बनाकर इंडिया-बी अंडर 19 टीम को जीत दिला दी.

राहुल द्रविड़ का बेटा फेल

हालांकि इस मैच में राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए वो पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. टीम की जीत का हीरो बीके किशोर को ही चुना गया, जिन्होंने नाबाद 29 रन बनाने के अलावा गेंद से कमाल प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में महज 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंडिया अंडर 19 वनडे ट्राई सीरीज में ये इंडिया बी की पहली जीत है और वो अंक तालिका में सबसे नीचे है.

कैसे मिली इंडिया बी अंडर 19 टीम को जीत?

इंडिया बी अंडर 19 टीम को 203 रनों का लक्ष्य मिला तो इस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. युवराज गोहिल सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन कप्तान एरॉन जॉर्ज और वेदांत त्रिवेदी ने इसके बाद टीम को अच्छी साझेदारी देते हुए 90 रनों तक पहुंचा दिया.हालांकि 23वें ओवर से टीम पटरी से उतरने लगी. नजीफुल्लाह अमीरी ने पहले एरॉन जॉर्ज को बोल्ड किया और फिर वो अन्वय द्रविड़ का विकेट भी ले गए. इंडिया बी की हालत तब खराब हो गई जब राहुल कुमार भी अगले ओवर में आउट हो गए. 90 से 115 रनों तक पहुंचने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवा दिये और उसपर हार का खतरा मंडराने लगा लेकिन इसके बाद वेदांत बीके किशोर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई जिसकी वजह से अफगानिस्तान की टीम मैच हार गई.

ट्राई सीरीज के स्टार कौन?

ट्राई सीरीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो युवराज गोहिल ने सबसे ज्यादा 166 रनबनाए हैं. उन्होंने 55.33 की औसत से ये रन ठोके हैं. उनके अलावा पंगालिया ने 163 रन बनाए हैं. इंडिया ए अंडर 19 टीम की ओर से विहान मल्होत्रा ने सबसे ज्यादा 159 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में नैनीताल के आदित्य रावत ने सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किए हैं. अफगानिस्तान के अब्दुल अजीजत ने भी 8 विकेट झटके हैं.