रातोंरात गायब हुए कश्मीर T20लीग के आयोजक, होटल में फंसे विदेशी खिलाड़ी

IHPL 2025: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 25 अक्टूबर से इंडियन हेवन प्रीमियर लीग (IHPL) की शुरुआत हुई थी. इसमें वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल सहित कई विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस दौरान रविवार, 2 नवंबर की रात इस लीग के आयोजक अचानक सबकुछ छोड़कर भाग गए. इससे कई विदेशी खिलाड़ी होटल में फंस गए हैं. ये लीग 8 नवंबर तक चलने वाली थी, लेकिन अब श्रीनगर का ऐतिहासिक बख्शी स्टेडियम वीरान पड़ा हुआ है.

क्या है पूरा मामला?

श्रीनगर में इंडियन हेवन प्रीमियर लीग का आयोजन 25 अक्तूबर को शानदार तरीके से हुआ था, लेकिन रातोंरात ये ध्वस्त हो गया. आयोजक कथित तौर पर 2 नवंबर की रात को श्रीनगर से भाग गए. इससे करीब 70 खिलाड़ी होटल में फंस गए हैं, क्योंकि आयोजकों ने किसी भी चीज का भुगतान नहीं किया है. इस लीग में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जेसी राइडर और श्रीलंका के थिसारा परेरा ने हिस्सा लिया था. इस लीग का आयोजन युवा सोसाइटी द्वारा जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से किया गया था.

1 नवंबर को चले गए थे क्रिस गेल

होटल में फंसी ने एक विदेशी अंपायर मेलिसा जुनिपर ने बताया कि आयोजक होटल छोड़कर भाग गए हैं. उन्होंने होटल, खिलाड़ियों और अंपायरों को कोई पैसे नहीं दिए हैं. हमने होटल के साथ एक समझौता किया है ताकि खिलाड़ी घर जा सकें. रेजीडेंसी होटल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि युवा सोसाइटी ने 10 दिन पहले खिलाड़ियों के लिए लगभग 150 कमरे बुक कराए थे.

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कश्मीरी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्रिस गेल जैसे सितारों के साथ एक भव्य प्रोग्राम का वादा किया था. रविवार सुबह, हमें पता चला कि वे बकाया चुकाए बिना ही गायब हो गए हैं. क्रिस गेल समेत कुछ खिलाड़ी शनिवार, 1 नवंबर को ही चेकआउट कर चुके थे. लीग में खेलने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर परवेज रसूल ने बताया कि कुछ खिलाड़ियों को होटल से बाहर निकलने से कुछ देर के लिए रोक दिया गया था, जब तक कि मामला विदेशी दूतावासों तक नहीं पहुंच गया. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के रहने वाले एक अंपायर को ब्रिटिश दूतावास से संपर्क करना पड़ा.

खबर अपडेट की जा रही है…..