Yograj Singh Exclusive: योगराज सिंह ने उन सभी खबरों को गलत और अफवाह बताया है जिसमें ये दावा किया गया था कि वो मरने को तैयार हैं. योगराज ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और वो अपनी जिंदगी से बहुत खुश हैं. योगराज ने बताया कि वो आज भी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं, अपनी एकेडमी चला रहे हैं. ये बात सच है कि वो अकेले रहते हैं और ये सब उन्होंने अपनी मर्जी से किया है. योगराज ने कहा कि उन्होंने एक खास घर लिया हुआ है जिसमें वो भगवान की भक्ति करते हैं. वो अपना खाना खुद बनाते हैं, सफाई खुद करते हैं. योगराज ने कहा कि युवराज सिंह उन्हें हर महीने पैसा देते हैं. आइए अब आपको बताते हैं कि युवराज सिंह हर महीने योगराज को कितना पैसा देते हैं.
योगराज को कितना पैसा देते हैं युवराज
योगराज सिंह ने टीवी9 हिंदी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि युवराज उन्हें हर महीने पचास हजार रुपये देते हैं. योगराज ने कहा, ‘मैं अपना खाना खुद बनाता हूं तो क्या इसमें प्रॉब्लम है? मैं अपना बिस्तर खुद घर साफ करता हूं। क्या प्रॉब्लम है? मैं इसे जीना चाहता हूं। हम क्योंकि मैं घर वालों के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहता। हालांकि मुझे रोज कहते हैं कि आप क्या करते हो? हमारे सेवा का मौका नहीं देते। मैं कहा नहीं जिस दिन मैं गिरूंगा
मुझे संभाल लेना.युवराज हर महीने मेरे अकाउंट में पचास हजार रुपये डालता है और पूछता है कि डैड आप ठीक हो.’
योगराज ने खबरों को बताया झूठ
योगराज सिंह ने कहा कि वो उनके खिलाफ झूठी खबरें फैलाने वालों पर केस करेंगे. योगराज ने कहा कि वो मरेंगे लेकिन बब्बर शेर की तरह. योगराज ने बताया कि उनकी पत्नियां, बेटे-बेटियां, पोते काफी ज्यादा प्यार करते हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में सबकुछ हासिल कर लिया है और अब वो भगवान की पूजा के साथ-साथ आने वाले बच्चों को बड़ा खिलाड़ी बनाने पर काम कर रहे हैं. योगराज ने कहा, ‘मैं जिंदगी में सबकुछ हासिल कर लिया है. मुझे इससे आगे कुछ नहीं चाहिए. मेरा इतना महान बेटा है युवराज सिंह, बेटी इंडिया की ओर पैडल खेल रही है. बेटा विक्टर सिंह हॉलीवुड सुपरस्टार बनने चा रहा है. मैं कैलिफोर्निया में शूटिंग कर रहा हूं, आपको लगता है कि मैं इस तरह की बातें करूंगा.’