भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इन दोनों अपने एक बयान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा है कि उनका जीवन पूरा हो चुका है और वह मरने के लिए तैयार हैं. उन्हें खाने के लिए भी दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है. योगराज सिंह ने दो शादियां की हैं. योगराज की पहली शादी युवराज सिंह की मां शबनम कौर से हुई थी. शबनम से अलग होने के बाद उन्होंने पंजाबी एक्ट्रेस नीना बुंदेल से शादी की थी. ये ही वजह है कि युवराज सिंह अपने पिता के साथ नहीं रहते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि योगराज सिंह ने शबनम कौर से तलाक क्यों लिया था?
योगराज सिंह-शबनम कौर का क्यों हुआ तलाक?
योगराज सिंह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले शबनम के साथ शादी की थी. शादी के बाद योगराज और शबनम के घर दो बेटे युवराज सिंह और जोरावर सिंह का जन्म हुआ. हालांकि, शबनम काफी मॉडर्न की ख्यालातों की महिला थीं, जो योगराज सिंह को पसंद नहीं था. जिसके चलते उनके बीच अनबन होती रहती थी. योगराज का स्वभाव बहुत सख्त और गुस्से वाला बताया जाता है. घर में अक्सर झगड़े होते थे, यही वजह थी कि दोनों ने एक-दूसरे को तलाक देने का फैसला लिया था. ये दोनों तब अलग हुए थे जब युवराज 17 साल के थे.
योगराज सिंह और शबनम के तलाक के बाद युवराज शुरू में अपने पिता के पास ही रहते थे. हालांकि, कुछ दिन बाद वह अपनी मां के पास वापस लौट गए थे. योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में ये तक कहा था कि एक पति के तौर पर युवराज की मां शबनम से मेरी शादी एक गलती थी. हमारी सोच बिल्कुल अलग थी. मैं एक किसान हूं जबकि वह एक कारोबारी परिवार से थी. वह अपनी लाइफ बाहर जोकर एक्सप्लोर करना चाहती थी. दुर्भाग्य से मैं एक पुराने जमाने का आदमी हूं जो सोचता है कि महिलाओं की जगह घर पर है.
नीना बुंदेल से की दूसरी शादी
युवराज सिंह की मां शबनम से तलाक लेने के बाद योगराज सिंह ने नीना बुंदेल से शादी की थी. नीना बुंदेल ने ‘इंसाफ पंजाब दा’, ‘जग्गा डाकू’, ‘जट्ट जेयोना मोर’ जैसी कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है. शादी के बाद योगराज कुछ समय के लिए परिवार के साथ अमेरिका भी चले गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका परिवार अभी भी अमेरिका में ही रहता है, जिसकी वजह से वह यहां अकेले रह रहे हैं. वहीं, योगराज सिंह के नीना बुंदेल से भी दो बच्चे हैं, एक बेटा विक्टर सिंह और एक बेटी अमरजोत कौर.