युवराज सिंह को हेड कोच बनाने वाली है ये टीम! IPL 2026 से पहले बड़े बदलाव की तैयारी

IPL 2026 सीजन की सुगबुगाहट तेज होने लगी है. कुछ हफ्तों के अंदर ही नए सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन हो जाएगा, जिसमें कई खिलाड़ियों की टीम बदलेंगी. मगर उससे पहले कुछ फ्रेंचाइजी अपने कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव कर रही हैं और ऐसी ही एक टीम में अब टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह की भी एंट्री हो सकती है. जी हां, इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर IPL तक अपनी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग का जलवा दिखाने वाले युवराज IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच बन सकते हैं.

इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फ्रेंचाइजी फिलहाल युवराज सिंह के साथ कोचिंग को लेकर चर्चा कर रही है. हालांकि, फिलहाल ये बाचतीत शुरुआती स्तर पर हो रही है लेकिन दावा किया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी अपने मौजूदा कोच जस्टिन लेंगर को बदलने चाहती है क्योंकि उनका स्थानीय खिलाड़ियों के साथ वैसा कनेक्शन नहीं बन पाया है, जिसकी फ्रेंचाइजी को जरूरत है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि लगातार दो विदेशी कोच के बाद अब फ्रेंचाइजी किसी भारतीय को ही ये जिम्मेदारी देना चाहती है. यही कारण है कि अब वो युवराज सिंह से बातचीत कर रही है. हालांकि, ये ध्यान देने वाली बात है कि युवराज को किसी भी टीम के साथ कोचिंग या मेंटॉरशिप का कोई अनुभव नहीं है. न ही वो किसी भी लेवल पर असिस्टेंट कोच रहे हैं. हालांकि, युवराज निजी तौर पर कोचिंग देते रहे हैं, जिसमें खास तौर पर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल और युवा ओपनर अभिषेक शर्मा का नाम सबसे ऊपर है, जिन्हें युवराज ने पिछले कुछ सालों में अपनी तरफ से काफी मदद पहुंचाई है.

अब युवराज और लखनऊ की बात बनती है या नहीं, ये आने वाले दिनों में साफ होगा. मगर ये लखनऊ सुपर जायंट्स पर भी सवाल खड़े करती है क्योंकि सिर्फ 4 सीजन के इतिहास में पहले ही 2 हेड कोच बदल चुकी है. लेंगर से पहले एंडी फ्लावर शुरुआती 2 सीजन में टीम के हेड कोच थे. इतना ही नहीं, अगर लेंगर की लखनऊ से छुट्टी होती है तो नए सीजन से पहले टीम में ये दूसरा बड़ा बदलाव होगा. कुछ ही हफ्तों पहले फ्रेंचाइजी ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को हटाया था, जिन्हें पिछले सीजन में ही मेंटॉर बनाया गया था.