23 अक्टूबर को पूरे भारत में भाई दूज का त्योहार मनाया गया. इस खास मौके पर युजवेंद्र चहल भी अपनी बहन के साथ नजर आए. उन्होंने अपनी बहन किना द्विवेदी के साथ फोटो भी शेयर की. (Photo: Instagram)
किना द्विवेदी के अलावा युजवेंद्र चहल अपनी बहनों के साथ भी दिखे. उन्होंने सबके साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा-हैप्पी भाई दूज. (Photo: Instagram)
युजवेंद्र चहल ने अपनी बहनों के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की , जिसके बाद उस पर कमेंट की बाढ़ सी आ गई. युजवेंद्र चहल के उस पोस्ट पर ऑस्ट्रेलिया से श्रेयस अय्यर का भी कमेंट आया. (Photo: Instagram)
श्रेयस अय्यर ने युजवेंद्र चहल के शेयर किए फोटो पर कमेंट करते हुए कुछ लिखा नहीं. उन्होंने बस तस्वीर लाइक की और उस पर एक हाई-फाई वाली इमोजी लगाई, जिसका मतलब सेलिब्रेशन और खूब सारे आनंद के पल से है. (Photo: Instagram)
युजवेंद्र चहल की बहन किना द्विवेदी कानून की जानकार है. उन्होंने लॉ में अपनी पढ़ाई की है. चहल के साथ उनकी तस्वीरों को देखकर साफ है दोनों भाई-बहन में कितना प्यार है. (Photo: Instagram)



