मोहसिन नकवी की जाएगी कुर्सी? PCB चीफ की पाकिस्तान में ही ‘थू-थू’, मुनीर की तरह बर्बाद करने का आरोप

PCB Chief Mohsin Naqvi Criticised: टीम इंडिया के हाथों पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एशिया कप में फाइनल समेत लगातार 3 हार और फिर ट्रॉफी देने को लेकर हुए विवाद से मोहसिन नकवी की जमकर फजीहत हो रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के मौजूदा अध्यक्ष नकवी को भारत समेत दुनियाभर में तो मुंह की खानी पड़ी ही है लेकिन अब अपने देश में भी उनकी छीछालेदार हो रही है. पाकिस्तान क्रिकेट के बॉस को अब अपने ही देश में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और उनको हटाने की मांग होने लगी है.

28 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा लगातार फूट रहा है. कप्तान सलमान आगा समेत टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अपने खराब प्रदर्शन के कारण हर किसी के निशाने पर हैं ही, मगर मोहसिन नकवी के खिलाफ भी आक्रोश बढ़ गया है. PCB और ACC का अध्यक्ष होने के साथ ही नकवी पाकिस्तान सरकार में अहम पद पर मंत्री भी हैं और इसके चलते दूसरे राजनीतिक दलों ने भी बोर्ड के इस विवादित अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

इमरान खान ने की मुनीर से तुलना

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान ने मोहसिन नकवी की तुलना पाकिस्तान सेना के प्रमुख फील्ड मार्शन आसिम मुनीर से करते हुए लताड़ लगाई. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान ने कहा, “जो आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने पाकिस्तान के साथ किया है, वही मोहसिन नकवी पाकिस्तानी क्रिकेट के साथ कर रहे हैं.” मुनीर के नेतृत्व में ही पाकिस्तानी सेना ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बुरी तरह से हार और अपमान झेला था. मुनीर के रहते हुए पाकिस्तानी सेना और वायु सेना के कई बेस ध्वस्त हो गए. कुछ ऐसा ही हाल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हो रहा है, जो हर फॉर्मेट, टूर्नामेंट और स्तर पर हार रही है.

पाक क्रिकेट को किया बर्बाद, हटाने की मांग

वहीं इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (PTI) के नेताओं ने तो नकवी पर पाकिस्तानी क्रिकेट को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग कर डाली. पार्टी नेता मूनिस इलाही ने सोशल मीडिया पर ‘चुने हुए’ प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को ललकारते हुए कहा कि अगर उनमें जरा भी दम है तो वो पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद करने वाले मोहसिन नकवी के खिलाफ एक्शन लेकर दिखाएंगे. नकवी की नियुक्ति शहबाज शरीफ ने ही करवाई थी, जो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक हैं. ऐसे में अब आने वाले दिन बेहद रोचक होंगे कि क्या लगातार खराब प्रदर्शन के बाद नकवी अपनी कुर्सी बचा पाते हैं या नहीं.