मोहम्मद शमी का बनवास होगा खत्म! टीम में वापसी तय, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में चयनकर्ता देंगे मौका- रिपोर्ट

ई दिल्ली. कई महीनों तक फिटनेस, फॉर्म और भविष्य को लेकर अटकलों के बाद 35 साल के तेज गेंदबाज एक बार फिर चयनकर्ताओं के रडार पर हैं. 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए उनकी वापसी होने की उम्मीद है.

NDTV की बीसीसीआई के एक सूत्र से बातचीत के मुताबिक, शमी के घरेलू प्रदर्शन पर “करीबी नजर” रखी जा रही है और अब उनकी टीम में वापसी कोई दूर की बात नहीं रह गई है.

सूत्र ने बताया, “मोहम्मद शमी पर लगातार चर्चा हो रही है. वह चयन की दौड़ से बाहर नहीं हैं. बस चिंता उनकी फिटनेस को लेकर है. उनकी काबिलियत का गेंदबाज विकेट जरूर लेगा. यह कहना गलत है कि वह चयन के रडार से बाहर हैं. वह न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए अच्छे दिख रहे हैं. अगर उन्हें चुना जाता है तो हैरान मत होना, क्योंकि उनके पास अनुभव है और वह जब चाहें विकेट ले सकते हैं. यहां तक कि 2027 वर्ल्ड कप भी मुमकिन है.”

यह एक बड़ा बदलाव है उस खिलाड़ी के लिए जिसने मार्च 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी भारत के संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उनका आखिरी वनडे इसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ था, जबकि टेस्ट में जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला था. शमी का मामला लगातार चर्चा में बना रहा है, क्योंकि उनके आंकड़े शानदार रहे हैं. उन्होंने अपने पिछले छह मैचों (तीन विजय हजारे ट्रॉफी और तीन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) में 17 विकेट लिए हैं. रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने इस सीजन सिर्फ चार मैचों में 20 विकेट झटके, जिससे साफ है कि उनकी स्ट्राइक करने की क्षमता बरकरार है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी उनकी लगातार अनदेखी पर सवाल उठाए हैं. मोहम्मद कैफ ने हाल ही में शमी को वनडे टीम से बाहर रखने पर हैरानी जताई, खासकर तब जब सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया था. भारत जब अपने पेस अटैक में प्रयोग कर रहा है, ऐसे में शमी की गैरमौजूदगी और भी ज्यादा चौंकाने वाली रही, क्योंकि उन्होंने बड़े टूर्नामेंटों में खुद को साबित किया है.

Leave a Comment