मोहम्मद नबी ने किया अनोखा करिश्मा, T20 एशिया कप के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

टी20 एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तानी कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर्स में कुल 169 रन बनाए।

टीम के लिए मोहम्मद नबी ने दमदार खेल दिखाया और अर्धशतक जड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

मोहम्मद नबी ने बनाए 60 रन

निचले क्रम पर उतरे मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने आखिरी ओवर में दुनिथ वेल्लालागे के ओवर में लगातार पांच गेंदों में पांच छक्के लगाए और रनों की बरसात कर दी। इस ओवर में कुल 32 रन बने। नबी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में कुल 60 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा राशिद खान और इब्राहिम जादरान ने 24-24 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही अफगानिस्तानी टीम 169 रनों तक पहुंचने में सफल रही।

टी20 एशिया कप में अर्धशतक जड़कर किया कमाल

मोहम्मद नबी टी20 एशिया कप के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बन गए हैं। वहीं वह पहले ऐसे प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने टी20 एशिया कप में 40 उम्र पार होने के बाद अर्धशतक लगाया है। नबी इस समय 40 साल 260 दिन के हैं।

दमदार बल्लेबाजी में माहिर हैं मोहम्मद नबी

मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तानी टीम के लिए साल 2010 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक टीम के लिए 139 T20I मैचों में कुल 2357 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं। वह निचले क्रम पर उतरकर दमदार बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं और बेहतरीन गेंदबाजी भी करते हैं। वह T20I क्रिकेट में 102 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।

Leave a Comment