फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी के कोलकाता दौरे ने प्रशंसकों के बीच भारी उत्साह पैदा किया था, लेकिन यह दौरा जल्द ही निराशा और हंगामे में बदल गया. सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फैंस को खराब व्यवस्था का सामना करना पड़ा. मेस्सी मात्र 10 मिनट के लिए स्टेडियम में रुके. इस दौरान आधे से ज्यादा फैंस उन्हें ठीक से देख भी नहीं पाए. 2,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की टिकटें खरीदकर आए कोलकाता के फुटबॉल प्रेमी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे. आयोजकों की तरफ से कार्यक्रम की अवधि को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी, जिसके कारण फैंस का गुस्सा फूट पड़ा.