मेलबर्न में प्रैक्टिस के दौरान लगी गेंद, क्रिकेटर की हुई मौत, ऑस्ट्रेलिया में दर्दनाक हादसा

Australia Cricketer Death: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 खेला जाना है, लेकिन उससे पहले वहां से क्रिकेटर की मौत की दर्दनाक खबर सामने आई है. घटना मेलबर्न के पूर्वी इलाके की है, जहां नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को बुरी तरह से चोट लग गई. घायल हालात में बेन ऑस्टिन को अस्पताल ले जाया गया, मगर उसकी जान नहीं बच सकी. ऑस्टिन को चोट मंगलवार यानी 28 अक्टूबर को लगी थी. जबकि उसकी मौत 30 अक्टूबर यानी गुरुवार को अस्पताल में ही हुई.

क्लब ने दी क्रिकेटर की मौत की जानकारी

17 साल का बेन ऑस्टिन मेलबर्न ईस्ट के फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब से खेलता था. इस क्लब ने 30 अक्टूबर की सुबह एक बयान जारी कर युवा क्रिकेटर की मौत की जानकारी दी. क्लब ने कहा कि वो बेन ऑस्टिन की मौत से आहत हैं. इस घटना से पूरा क्रिकेट समुदाय प्रभावित हुआ है. क्लब ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी संवेदनाएं क्रिकेटर के परिवार के साथ हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Ferntree Gully Cricket Club (@ftgccblues)

मेलबर्न में ऐसे हुई क्रिकेटर की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, 17 साल के बेन ऑसटिन बल्लेबाज थे, जो कि नेट्स पर बॉलिंग मशीन के सामने बैटिंग का अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान युवा क्रिकेटर ने हेलमेट भी पहनी थी. मगर, गेंद उसके गर्दन में लगी, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. एंबुलेंस विक्टोरिया के बयान के मुताबिक ये घटना 28 अक्टूबर की शाम 5 बजे से पहले की है. उसी दौरान उन्हें फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब की ओर से कॉल आया था. एंबुलेंस से नाजुक हालत में क्रिकेटर को पास के ही मोनाश मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया.

फिल ह्यूज की घटना की आई याद

ऑस्ट्रेलिया में युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की मौत का ये मामला फिल ह्यूज वाली घटना के ठीक एक दशक बीतने के बाद सामने आया है. साल 2014 में शेफील्ड शील्ड में बल्लेबाजी के दौरान फिल ह्यूज की मौत भी गर्दन पर गेंद लगने से हुई थी. उन्हें भी चोटिल होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था,जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था. फिल ह्ययूज की मौत के बाद क्रिकेट में सेफ्टी इक्वीपमेंट पर काफी जोर दिया गया.