मुस्तफिजुर रहमान को भारत लाए तो बांग्लादेश की टीम को खतरा, ICC ने BCB को कही ये बात?

टी20 वर्ल्ड 2026 के लिए बांग्लादेश की टीम भारत आएगी या नहीं इसपर अबतक कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन बांग्लादेश के खेल मंत्री ने जो दावा किया है वो सच में चौंकाने वाला है. बांग्लादेश के खेल मंत्री आसिफ नजरुल ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि आईसीसी की सिक्योरिटी टीम ने अपनी बात बीसीबी के सामने रख दी है. बांग्लादेश की खेल मंत्री ने जो बात कही है वो सच में चौंकाने वाली है. बांग्लादेशी खेल मंत्री ने दावा किया है कि आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बताया कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए तब सुरक्षा का मुद्दा बड़ा होगा जब मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश आएंगे. मतलब बांग्लादेशी मंत्री की मानें तो मुस्तफिजुर रहमान के भारत आने पर बांग्लादेशी टीम पर खतरा होगा.

बांग्लादेशी फैंस ने जर्सी पहनी तो…

बांग्लादेश के खेल मंत्री ने ये भी दावा किया कि अगर बांग्लादेश के फैंस टीम की जर्सी पहनकर स्टेडियम गए तो भी खतरा होगा. यही नहीं चुनाव के करीब होने पर भी सुरक्षा व्यवस्था बड़ा मुद्दा बन सकता है. खेल मंत्री ने आगे कहा कि सुरक्षा की इन चिंताओं से बचने के लिए आईसीसी ने बीसीबी को ऑफर दिया है कि वो चेन्नई या तिरुवनंतपुरम में मैच खेले. बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर ने इसे बकवास करार दिया है.

बांग्लादेश की सरकार बोल रही है झूठ

हालांकि बांग्लादेश के खेल मंत्री का दावा गलत बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने इन सभी बातो को नकार दिया है. आईसीसी जल्द इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी कर सकती है. हालांकि ऐसी खबरें जरूर आई हैं कि बीसीसीआई बांग्लादेश के मैच कोलकाता-मुंबई से विशाखापट्टनम और चेन्नई शिफ्ट कर सकती है. अब देखना ये है कि आईसीसी इस मुद्दे पर क्या खुलासा करती है.