‘मुझे भी वर्ल्ड कप खेलना है लेकिन’… रवींद्र जडेजा ने 3 लोगों पर छोड़ा किस्मत का फैसला

भारतीय क्रिकेट में पिछले कई दिनों से यही चर्चा चल रही है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2027 में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं. क्या इन दोनों को टीम का हिस्सा होना चाहिए या नहीं? भारतीय क्रिकेट के इन दो सबसे बड़े दिग्गजों ने फिलहाल इस पर कुछ खास नहीं कहा है. मगर टीम इंडिया में इन दोनों के साथ के ही स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर ज्यादा चर्चाएं नहीं हुई हैं. ऐसे में अब खुद जडेजा ने अपने मन की बात बताते हुए कहा कि वो भी दो साल बाद होने वाले इस वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं. मगर जडेजा ने ये भी बताया कि ये फैसला 3 बेहद खास लोगों के हाथ में है.

साउथ अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप 2027 का आयोजन होगा. इससे पहले टीम इंडिया को गिने-चुने ही वनडे मैच खेलने हैं. इनमें से ही 3 मैच अक्टूबर के महीने में ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने हैं. इस दौरे के लिए हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जिसमें विराट और रोहित को जगह मिली थी, जिसके बाद से ही वर्ल्ड कप में इन दोनों की जगह को लेकर चर्चा जारी है. मगर जडेजा को इस दौरे के लिए नहीं चुना गया और इससे उनके वनडे करियर पर सवाल उठ रहे हैं.

नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे टीम में सेलेक्शन और वर्ल्ड कप को लेकर सवाल हुआ. इस पर स्टार भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, “ये सब मेरे हाथ में नहीं है. मैं खेलना चाहता हूं लेकिन आखिरकार ये सब कप्तान, कोच और सेलेक्टर और टीम मैनेजमेंट के हाथों में है. कोई तो कारण रहा होगा कि उन्होंने मुझे ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए नहीं चुना.”

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह नहीं पाने वाले 36 साल के ऑलराउंडर ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मुझे अचानक सरप्राइज मिला. उन्होंने मुझसे बात की थी. मुझे (सेलेक्शन के बारे में) स्क्वॉड अनाउंसमेंट के वक्त नहीं पता चला था. कप्तान, कोच और सेलेक्टर ने पहले ही मुझसे बात कर ली थी. मैं इसको लेकर खुश हूं. जब भी मुझे मौका मिलेगा तो मैं अपना अच्छा प्रदर्शन देने की कोशिश करूंगा… वर्ल्ड कप जीतना हर किसी का सपना होता है. पिछली बार हम करीब आकर चूक गए थे.”