‘मार डालो भारत को…’, एशिया कप 2025 फ़ाइनल से पहले बिलबिलाए शोएब अख्तर, टीम इंडिया के खिलाफ दिया विवादित बयान

'Kill India...', Shoaib Akhtar wailed before the Asia Cup 2025 final, gave controversial statement against Team India

Shoaib Akhtar – अब तक तो आप जान ही गए होंगे एशिया कप 2025 (Asia Cup) का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस हाई-वोल्टेज फाइनल पर टिकी हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख़्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने बवालिया अंदाज में एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसने माहौल और भी गरमा दिया है।

दरअसल, रॉवलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान टीम से कहा है कि मैदान पर भारत को हराने के इरादे से नहीं बल्कि “मार डालने” के जज्बे से उतरना चाहिए। तो क्या है ये पूरा मामला आइये जानते है। 

शोएब अख्तर का आक्रामक अंदाज

'मार डालो भारत को...', एशिया कप 2025 फ़ाइनल से पहले बिलबिलाए शोएब अख्तर, टीम इंडिया के खिलाफ दिया विवादित बयान 6 अपने खेल के दिनों में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने तेज गेंदों के साथ-साथ अपने तीखे तेवरों के लिए भी जाने जाते थे। वही मिजाज उन्होंने एशिया कप (Asia Cup) फाइनल से पहले भी दिखाया। अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के घमंड को तोड़ देना चाहिए और मैदान पर इस अंदाज में उतरना चाहिए कि टीम इंडिया (Team India) हमेशा दबाव में रहे। लिहाज़ा उनके इस बयान ने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी है और इसे विवादित माना जा रहा है।

Also Read – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के कप्तान-उपकप्तान घोषित, गंभीर की आंखों में चुभने वाले 2 खिलाड़ियों को मिली जिम्मेदारी

भारत-पाकिस्तान का फाइनल: 41 साल में पहली बार

साथ ही बता दे यह फाइनल ऐतिहासिक भी है क्योंकि एशिया कप (Asia Cup) के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी जंग में आमने-सामने होंगी। हालांकि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार जीत दर्ज की है, वहीं पाकिस्तान किसी तरह हार-जीत के बीच जूझते हुए फाइनल में जगह बनाने में सफल हुआ है। लिहाज़ा यही वजह है कि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जैसे पूर्व खिलाड़ी पाकिस्तान टीम से बेहद आक्रामक खेल की उम्मीद कर रहे हैं।

पिछले दोनों मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी

याद दिला दे एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान अब तक दो बार आमने-सामने आ चुके हैं—पहली बार ग्रुप स्टेज (14 सितंबर) में और दूसरी बार सुपर-4 (21 सितंबर) में। हालांकि दोनों ही मौकों पर टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को मात दी। मतलब कि भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपना दबदबा साफ कर दिया है। ऐसे में एशिया कप के फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान की मानसिक स्थिति भी सवालों के घेरे में है। शायद इसी दबाव को कम करने के लिए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम को उकसाने वाले बयान दिए हैं।

अख्तर के बयान का असर?

ऐसे में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का कहना है कि पाकिस्तान को मैदान पर उतरते ही भारत को उसकी “औकात” दिखानी होगी। दरअसल, उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मारने के इरादे से खेलना चाहिए ताकि भारतीय टीम हर पल मुश्किल में नजर आए। लिहाज़ा, इस बयान को क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने खेल भावना के खिलाफ माना है। साथ ही उनका कहना है कि ऐसे शब्द खिलाड़ियों पर अनावश्यक दबाव बनाते हैं और खेल की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं।

विवाद बढ़ा, रोमांच दोगुना

ऐसे में चाहे शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का बयान विवादित हो, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि इससे भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) फाइनल का रोमांच और भी बढ़ गया है। लिहाज़ा क्रिकेट फैंस अब और बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। भारत जहां जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की “किलर इंस्टिंक्ट” वाली सलाह को मैदान पर उतारने की कोशिश करेगा।

Also Read – ‘प्लीज फाइन के पैसे दे दो…’, कंगाल निकला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, मोहसिन नकवी के आगे फैलाए हाथ

FAQs

शोएब अख्तर ने एशिया कप 2025 फाइनल से पहले क्या कहा?
क्या भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप फाइनल में भिड़ रहे हैं?
हां, एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

The post ‘मार डालो भारत को…’, एशिया कप 2025 फ़ाइनल से पहले बिलबिलाए शोएब अख्तर, टीम इंडिया के खिलाफ दिया विवादित बयान appeared first on khelja.