भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में 2 स्टार खिलाड़ियों की एंट्री, गिल पर भी आया ये बड़ा अपडेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अब टीम की नजरें दूसरे टेस्ट पर हैं, जो 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल की फिटनेस को पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. उन्हें शुरुआती टेस्ट में चोट का सामना करना पड़ा था. वहीं, दोनों टीमों में 1-1 नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है.

सीरीज में 2 स्टार खिलाड़ियों की एंट्री

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड में युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की एंट्री हुई है. वह राजकोट में इंडिया ए की व्हाइट-बॉल टीम से रिलीज होकर लौटे हैं. नितीश कुमार रेड्डी इस सीरीज के शुरुआती मैच में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन मुकाबले से पहले उन्हें स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया था. हालांकि, अब उनकी वापसी हो गई है. रेड्डी ऑलराउंडर हैं और आखिरी मैच खेलने के बड़े दावेदार भी हैं. वह बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं.

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम भी चोटों से जूझ रही है. उनके स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को ट्रेनिंग के दौरान पसलियों में चोट लगी, जिसके कारण वह पहले टेस्ट में नहीं खेल सके. उनकी जगह लुंगी एनगिडी को कवर के तौर पर जोड़ा गया है. लुंगी एनगिडी भारत भी आ गए हैं और साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड के साथ जुड़ गए हैं. वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में आखिरी बार लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे.

शुभमन गिल पर आया ये बड़ा अपडेट

कप्तान शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई की ओर से सतर्कता बरती जा रही है. पहले टेस्ट के दौरान शुभमन गिल को नेक स्पैज्म की शिकायत हुई. जिसके बाद गिल को कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रविवार रात को उन्हें छुट्टी मिल गई. बीसीसीआई और स्थानीय डॉक्टरों की निगरानी में उनकी हालत पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हालांकि, वह 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. लेकिन गुवाहाटी में उनके खेलने का फैसला मैच से एक दिन पहले लिया जाएगा.