India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: 2025 टी20 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) क्रिकेट टीम की टक्कर होने जा रही है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 तारीख को होने वाला है। तो आइए जानते हैं कि क्या हो अगर मैच डे के दिन बारिश आ जाए, क्या रिजर्व डे का इंतजाम किया गया है या फिर मैच रद्द होने की वजह से ट्रॉफी शेयर कर दिया जाएगा।
पहली बार फाइनल में भिड़ेंगी दोनों टीमें

बता दें कि एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इसके 16 संस्करण खेले जा चुके हैं। लेकिन इस दौरान कभी भी फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup Final) की टक्कर नहीं हुई है। इतिहास में यह पहली बार है जब एशिया कप फाइनल में इंडियन क्रिकेट टीम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम से टक्कर होने जा रही है।
ऐसे में इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए हर कोई उत्साहित है। लेकिन इसके साथ ही साथ फैंस को बारिश का भी डर लगा हुआ है, क्योंकि अगर बारिश आती है तो मैच का मजा किरकिरा हो सकता है।
कुछ ऐसा है मौसम का हाल
मालूम हो कि एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार इस मैच की शुरुआत रात 8:00 बजे जबकि यूएई के टाइम के अकॉर्डिंग 6:30 बजे से होगी। मैच डे के दिन बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं है। दिन का मैक्सिमम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस। वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस होने वाला है।
यानी बारिश की वजह से मैच में कोई विघ्न आने के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं। हालांकि अगर कभी गलती से बारिश आ भी गई तो भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्यूंकि इस ऐतिहासिक मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK FINAL MATCH Live Streaming: भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबला ऐसे फ्री में देखें लाइव, जानें किस चैनल पर आएगा
29 तारीख को होगा रिजर्व डे
अगर बारिश या किसी अन्य कारणवश 28 तारीख को इंडिया-पाकिस्तान (India vs Pakistan Final) का मुकाबला कंप्लीट नहीं हो पाता है तो यह मैच अगले दिन यानी 29 सितंबर सोमवार को खेला जाएगा, क्योंकि इसके लिए रिजर्व डे का आयोजन किया गया है। हालांकि रिजर्व डे तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चूंकि मैच उसी दिन समाप्त हो जाएगा और भारत चैंपियन बनेगी
टीम इंडिया के हैं चैंपियन बनने के आसार
दरअसल, भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 15 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 12 और पाकिस्तान ने 3 में जीत दर्ज की है। लास्ट पांच मैचों की बात करें तो उसमें चार में भारत और 1 में पाकिस्तान ने बाजी मारी है।
एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए और दोनों बार भारत ने जीत का स्वाद चखा। ऐसे में काफी आसार हैं फाइनल में भी इंडियन टीम ही चैंपियन बने।
FAQs
एशिया कप 2025 का फाइनल कब और कहां होगा?
क्या एशिया कप 2025 के लिए रिजर्व डे रखा गया है?
यह भी पढ़ें: IND vs PAK FINAL MATCH Live Streaming: भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबला ऐसे फ्री में देखें लाइव, जानें किस चैनल पर आएगा
The post भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच में रिसर्व डे को लेकर सबकुछ हुआ साफ़, जानें इस बार RESERVE DAY हैं या नहीं appeared first on khelja.