‘भारत-पाकिस्तान मैच अब कभी नहीं होना चाहिए….’ पूर्व पाक खिलाड़ी ने IND vs PAK मैच हमेशा के लिए बैन करने की उठाई मांग

'India-Pakistan match should never happen again...' Former Pak player raised demand to ban IND vs PAK match forever

IND vs PAK – एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत ने पाकिस्तान  (IND vs PAK) को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। लेकिन गौरतलब ये है कि मैदान पर मिली हार से ज्यादा बड़ी बहस ट्रॉफी सेरेमनी के बाद शुरू हो गई। दरअसल, भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

फिर क्या था इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट जगत में गुस्सा भड़क उठा। और इसी बिच सबसे तीखी प्रतिक्रिया आई पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कमरान अकमल (Kamran Akmal) की ओर से। बता दे उन्होंने साफ कहा कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान बोर्ड को यह ऐलान कर देना चाहिए कि भविष्य में IND vs PAK मैच अब कभी नहीं होगा।

कमरान अकमल का बयान: “IND vs PAK मैच हमेशा के लिए बंद होने चाहिए”

IND vs PAK FINAL MATCH PREDICTIONआपको बता दे ARY News से बातचीत में कमरान अकमल ने IND vs PAK मैच को लेकर कहा: “पाकिस्तान बोर्ड को तुरंत यह ऐलान कर देना चाहिए कि अब हम भारत के साथ कभी क्रिकेट नहीं खेलेंगे। देखते हैं फिर ICC क्या कदम उठाती है। और क्या सबूत चाहिए? लेकिन समस्या यह है कि BCCI के लोग ICC चला रहे हैं।

Also Read – इन 4 खिलाड़ियों को BCCI ने सौंपी सत्ता, टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक होंगे अब भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान-उपकप्तान

उनसे किसी कार्रवाई की उम्मीद कैसे की जा सकती है?” और तो और अकमल ने आगे कहा कि अब एक न्यूट्रल बॉडी बनाई जानी चाहिए जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे देशों के प्रतिनिधि हों और वही तय करें कि इस विवाद में आगे क्या कदम उठाए जाएं।

“भारत की हरकतों से क्रिकेट को नुकसान”

इसके अलावा कमरान अकमल ने भारत पर IND vs PAK मैच को लेकर गंभीर आरोप लगाए। दरअसल, उनका कहना था कि एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारतीय टीम ने बार-बार ऐसी हरकतें कीं जिससे क्रिकेट की छवि को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा: “ये सस्ती हरकतें भारत की तरफ से लगातार देखने को मिल रही हैं।

PCB और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सही स्टैंड लिया। अगर ट्रॉफी देनी है तो वही देंगे। लेकिन भारत ने जो किया, उससे वो पूरी दुनिया में मजाक बन गया है।”

“IND vs PAK मैच से ही आती है सबसे ज्यादा कमाई”

और तो और पूर्व पाक खिलाड़ी बासित अली और बाजिद खान ने भी ND vs PAK मैच पर अकमल का समर्थन किया। उनका कहना था कि भारत के इस रवैये से पूरे एशिया कप (Asia Cup) का मकसद ही खत्म हो गया।

  • वहीं बासित अली ने कहा कि ब्रॉडकास्टर्स को सबसे ज्यादा फायदा IND vs PAK मैच से होता है। ऐसे में अगर पाकिस्तान भविष्य में भारत के साथ खेलने से इनकार करता है, तो ब्रॉडकास्टर्स को करोड़ों का नुकसान होगा।
  • वहीं बाजिद खान ने कहा कि इस तरह की दुश्मनी एशिया कप (Asia Cup) के मकसद को खत्म कर रही है। “आप ये कह रहे हो कि अगर ये शख्स (मोहसिन नकवी) ट्रॉफी देगा तो हम नहीं लेंगे। यह स्थिति बेहद अजीब है और इससे एशिया कप (Asia Cup) का मूल उद्देश्य खत्म हो गया है।”

“अन्य बोर्डों को आना होगा साथ”

साथ ही बता दे कमरान अकमल ने सभी क्रिकेट बोर्ड्स से अपील की कि वे इस मुद्दे पर भारत के खिलाफ एकजुट हों। उन्होंने कहा: “सिर्फ इसलिए कि आप दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप बदमाशी करें। क्रिकेट इस तरह नहीं चल सकता। न्यूट्रल बोर्ड्स को मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।”

Also Read – एशिया कप खत्म होते ही 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या(कप्तान), जायसवाल, सिराज, पंत….

FAQs

कमरान अकमल ने IND vs PAK मैच को लेकर क्या मांग की है?
कमरान अकमल ने मांग की है कि पाकिस्तान बोर्ड को तुरंत ऐलान करना चाहिए कि भविष्य में अब IND vs PAK मैच कभी नहीं खेले जाएंगे।
पाकिस्तान के अन्य पूर्व खिलाड़ियों ने क्या कहा?
बासित अली और बाजिद खान ने कहा कि भारत के इस रवैये से एशिया कप का मकसद खत्म हो गया है और ब्रॉडकास्टर्स को सबसे ज्यादा नुकसान होगा अगर पाकिस्तान भारत से खेलने से इनकार करता है।

The post ‘भारत-पाकिस्तान मैच अब कभी नहीं होना चाहिए….’ पूर्व पाक खिलाड़ी ने IND vs PAK मैच हमेशा के लिए बैन करने की उठाई मांग appeared first on khelja.