भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की टीम घोषित! कई नए चेहरों पर दांव, बड़े नाम बाहर.

भारत के खिलाफ वाइट-बॉल मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा वनडे में भी कमान संभालेंगे, जबकि टी-20 की बागडोर ऐडन मार्करम के हाथों में होगी।

30 नवंबर से शुरू हो रही इस सीरीज में दोनों देशों के बीच 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे वर्ल्ड क्रिकेट में रोमांच की गर्माहट और बढ़ने वाली है।

साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे के लिए अपनी वनडे टीम का ऐलान करते हुए ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जकी, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, प्रनेलन सुब्रायन और रुबिन हरमन जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है। खास बात यह है कि ये सभी खिलाड़ी मौजूदा टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वनडे मुकाबले रांची, रायपुर और विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे। वहीं, इधर भारतीय फैंस के लिए बड़ी खबर यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली लगभग 10 महीने बाद घरेलू मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखेंगे। दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार भारत में वनडे सीरीज खेली थी और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद हाल में ऑस्ट्रेलिया सीरीज से टीम में वापसी की है।

दरअसल, टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, डेविड मिलर और एनरिक नॉर्त्या को टीम में जगह दी है। 5 मुकाबले 9 से 19 दिसंबर के बीच कटक, मुल्लांपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। भारत दौरे की शुरुआत 14 नवंबर को कोलकाता से हुई थी, जहां पहला टेस्ट जीतकर साउथ अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा टेस्ट आज गुवाहाटी(22 नवंबर) में खेला जा रहा है।

Leave a Comment