भारत का ये स्टार खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर, अचानक लौटना पड़ा मुंबई

टीम इंडिया जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने वाली है. वहीं, बाकी स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आएंगे. रणजी ट्रॉफी का आगाज बुधवार 15 अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसमें कुल कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. फिर दूसरे राउंड में 138 मैच होंगे. लेकिन इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मुंबई की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले मैच से बाहर हो गया है.

मुंबई की टीम को लगा बड़ा झटका

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे को रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले से बाहर होना पड़ा है. श्रीनगर की ठंड की वजह से उनकी कमर में जकड़न हो गई है, जिसके चलते वह मुंबई की ओर से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. टीम मैनेजमेंट ने दुबे को आराम की सलाह दी है. बता दें, शिवम दुबे मुंबई टीम के साथ श्रीनगर गए थे, जहां ये मैच खेला जाएगा. लेकिन मेडिकल टीम के निर्देश पर वह वापस मुंबई लौट गए हैं.

बुधवार से शुरू हो रहे इस मैच में शिवम दुबे की गैरमौजूदगी मुंबई के लिए झटका है, खासकर जब टीम पिछले सीजन में प्ले-ऑफ से बाहर हो गई थी. एलीट ग्रुप डी में मुंबई को हैदराबाद, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पॉन्डिचेरी, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है. पिछले साल जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को उनके ही मैदान पर हराकर सबको चौंका दिया था, और अब शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में टीम वापसी की कोशिश करेगी.

भारत की टी20 टीम का हिस्सा

बता दें, दुबे को भारतीय टी20 टीम में चुना गया है जो इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलेगी. ऐसे में उम्मीद है कि दुबे जल्द ही ठीक हो जाएंगे और 23 अक्टूबर को भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. शिवम दुबे हाल ही में एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसने खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था.