पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की ओर से कमाल की वापसी देखने को मिली. पाकिस्तान की ओर से पहले पारी में बनाए गए 333 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 404 रन बनाने में कामयाब रही और 71 रनों की बढ़त हासिल की. हालांकि, साउथ अफ्रीका एक समय इस मुकाबले में पिछड़ गई थी. लेकिन उनके एक ऑलराउंडर ने यागदार पारी खेलते हुए टीम की वापसी करवाई.
पाकिस्तान में चला भारतीय मूल के खिलाड़ी का बल्ला
इस मुकाबले की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम ने 185 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए. तब क्रीज पर सेनुरन मुथुसामी की एंट्री हुई. उन्होंने काफी संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन 235 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने 8 विकेट गंवा दिए. जिसके बाद लगा कि पाकिस्तान पहली पारी में बढ़त हासिल कर लेगी. लेकिन सेनुरन मुथुसामी ने केशव महाराज और कगिसो रबाडा के साथ मिलकर पूरे खेल को ही बदल दिया.
सेनुरन मुथुसामी ने इस पारी में 155 गेंदों का सामना किया और 89 रन बनाए. खास बात ये रही कि वह नाबाद रहे, लेकिन शतक तक नहीं पहुंच सके. दरअसल, दूसरी छोर से आखिरी के दोनों विकेच भी गिर गए, जिसके चलते वह नॉन स्ट्राइक पर ही खड़े रह गए. सेनुरन मुथुसामी ने अपनी इस पारी में 8 चौके जड़े और अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान केशव महाराज के साथ 9वें विकेट के लिए 71 रन जोड़े. वहीं, कगिसो रबाडा के साथ आखिरी विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की.
भारतीय से सेनुरन मुथुसामी का खास कनेक्शन
सेनुरन मुथुसामी का जन्म साउथ अफ्रीका के डरबन में हुआ, लेकिन उनके माता पिता भारतीय हैं. उनका परिवार तमिलनाडु का रहने वाला है. उन्होंने सिर्फ 11 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था. लेकिन उनकी मां ने उन्हें पाला-पोसा और क्रिकेटर बनाया. सेनुरन मुथुसामी के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. वह साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक 7 टेस्ट मैच, 5 वनडे और 5 टी20 मैच खेल चुके हैं.