गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की ओर से दमदार शुरुआत देखने को मिली. मुकाबले के पहले दिन उसने छह विकेट पर 247 रन बनाए. वहीं, दूसरे दिन का पहला सेशन भी अपने नाम किया. इस दौरान साउथ अफ्रीका के लिए भारतीय मूल के एक खिलाड़ी ने अहम पारी खेली. ये खिलाड़ी ऑलराउंडर सेन्युरन मुथुसामी हैं, जिनका भारत से खास कनेक्शन है.
सेन्युरन मुथुसामी ने खेली यादगार पारी
दरअसल, मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 201 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. वहीं, दिन के आखिरी ओवरों के खेल को देखते हुए साउथ अफ्रीका ने सेन्युरन मुथुसामी ने नाइटवॉचमैन के तौर पर खेलने के लिए भेजा था. उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेना से पहले भेजा गया, ताकी दूसरे दिन के लिए बल्लेबाज को बचाया जा सके. लेकिन सेन्युरन मुथुसामी ने ना सिर्फ विकेट बचाने का काम किया, बल्कि एक यादगार पारी खेलते हुए अर्धशतक भी जड़ दिया.
सेन्युरन मुथुसामी पहले दिन 25 रन बनाकर नाबाद रहे थे. उन्होंने दूसरे दिन अपने इस स्कोर में रन जोड़ना शुरू किया और देखते ही देखते अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. सेन्युरन मुथुसामी ने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए 121 गेंदों का सामना किया और 5 चौकों की मदद से 50 रन का आंकड़ा छुआ. ये सेन्युरन मुथुसामी के टेस्ट करियर में तीसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के खिलाफ ये कारनामा किया है.
सेन्युरन मुथुसामी भारत से खास कनेक्शन
बता दें, सेन्युरन मुथुसामी के माता पिता भारतीय हैं. उनका परिवार तमिलनाडु का रहने वाला है. हालांकि, सेनुरन मुथुसामी का जन्म साउथ अफ्रीका के डरबन में हुआ. मुथुसामी ने 11 साल की उम्र में अपने पिता को भी खो दिया था. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और उनकी मां ने उन्हें पाला-पोसा और क्रिकेटर बनाया. खास बात ये भी है कि उनके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत भारत में ही हुई थी. 2019 में साउथ अफ्रीकी टीम भारत आई थी, उस दौरे पर उन्होंने अपना पहला टेस्ट खेला था.